HomeIND vs SAIND vs SA: साउथ अफ्रीका को हराने के लिए कोच द्रविड़ ने...

संबंधित खबरें

IND vs SA: साउथ अफ्रीका को हराने के लिए कोच द्रविड़ ने बनाया मास्टर प्लान,मार्करम की टीम का हारना तय

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत की T-20 स्क्वाड साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है। 10 दिसंबर से यहां तीन मैचों की T-20 सीरीज शुरू होगी। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जानी है। इस लंबे दौरे में भारतीय टीम को सफलता दिलाने के लिए हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बल्लेबाजों को एक खास अप्रोच देने की कोशिश की है। दरअसल, साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम को कभी भी खास सफलता नहीं मिली है। यहां पर भारतीय टीम अब तक एक बार भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। वहीं T-20 और वनडे में भी भारतीय टीम को सीमित सफलताएं ही मिली हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यहां बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां रही हैं।

साउथ अफ्रीका की पिचों पर गेंदबाजों को अच्छा मूवमेंट मिलता है और यहां बाउंस में भी विभिन्नता होती है यानी कि वेरिएशन होते हैं, ऐसे में भारतीय बल्लेबाज परिस्थितियों में ढलने से पहले ही सीरीज गंवा बैठते हैं। इसीलिए राहुल द्रविड़ इस बार खास गेम प्लान के साथ दक्षिण अफ्रीका रवाना हुए हैं। तो आइए जान लेते हैं कि,साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का मास्टरप्लान क्या है?

स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक इंटरव्यू में राहुल द्रविड़ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने ख़ास गेम प्लान का खुलासा करते हुए कहा, “दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाजी करने के लिए एक चुनौतीपूर्ण जगह है। यह बात आंकड़े देखकर आप जान सकते हैं। यह बल्लेबाजी करने के लिए बेहद कठिन जगहों में से एक है। खासकर सेंचुरियन और जोहानिसबर्ग में बैटिंग आसान नहीं रहती है। ऐसे में यहां हर भारतीय बल्लेबाज के पास एक गेम प्लान होगा कि, वह कैसे इन पिचों पर खेलना चाहते हैं। जब तक वह अपने गेम प्लान को लेकर स्पष्ट रहेंगे, प्रतिबद्ध रहेंगे और इसके लिए अभ्यास करते रहेंगे, तब तक सब ठीक रहेगा।”

इसके बाद राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि, “हम सभी खिलाड़ियों से एक ही तरह से खेलने की उम्मीद नहीं करते हैं। उन्हें इस बारे में बहुत साफ होना चाहिए कि, उनके लिए इन मैदानों पर क्या बेहतर रहेगा। और फिर उन्हें उन चीजों पर अमल करने में सक्षम भी होना चाहिए। वैसे मुझे लगता है कि,अगर हमारे खिलाड़ियों को वहां अच्छे से सेट होने का मौका मिलता है तो निश्चित तौर पर हर खिलाड़ी मैच जिताने वाला योगदान देने की कोशिश करेगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय