HomeIND vs SA'उसे दूध से मक्खी की तरह बाहर कर दिया गया…', स्टार पेसर...

संबंधित खबरें

‘उसे दूध से मक्खी की तरह बाहर कर दिया गया…’, स्टार पेसर को टीम इंडिया में जगह न मिलने से भड़का पूर्व ओपनर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन T20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हो गया है, इतना ही नहीं भारतीय टीम का एक दल कोच राहुल द्रविड़ के साथ दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना भी हो चुका है। दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो उसमें युवा भारतीय पेसर उमरान मलिक का नाम शामिल नहीं था। यहां तक की भारतीय सिलेक्टर्स ने उन्हें इंडिया ए टीम का भी हिस्सा बनाने लायक नहीं समझा। BCCI के इस रवैये पर कई पूर्व क्रिकेटरों ने नाराजगी जताई है,उसमें से एक नाम आकाश चोपड़ा का भी है।

आकाश चोपड़ा ने उमरान मलिक को टीम इंडिया का हिस्सा न बनाने पर खेद व्यक्त किया है। उनका कहना है कि,उमरान मलिक को इस तरीके से किनारे किया जा रहा है जैसे कि,लोग दूध से मक्खी को किनारे कर देते हैं।

आकाश चोपड़ा अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर क्रिकेट फैंस के साथ बातचीत कर रहे थे, तभी एक शख्स ने उमरान मलिक के T20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा होने की संभावना को लेकर सवाल किया तो इसके जवाब में आकाश चोपड़ा ने कहा कि,”मुझे लगता है कि,उनके नाम पर विचार किया जाना चाहिए। आपने उन्हें कुछ समय पहले तक उन्हें टीमें रखा था।आपने उन्हें वेस्टइंडीज या आयरलैंड दौरे पर खिलाया था। उसके बाद से वह गायब हैं।उसे दूध से मक्खी की तरह बाहर कर दिया गया। आप किसी को मौका देते हैं और फिर अचानक से उसे गायब कर देते हैं। जो मेरे हिसाब से ठीक नहीं है।”

आकाश चोपड़ा यही नहीं रुके उन्होंने चयनकर्ताओं के सोच पर ही सवाल उठा दिया।आकाश चोपड़ा ने कहा कि,”कम से कम उमरान मलिक को स्कीम ऑफ थींग्स में तो रखना चाहिए। हैरानी तो तब होती है जब उसे इंडिया ए टीम में भी जगह नहीं दी जा रही है। ऐसा कैसे हो सकता है कि,जो खिलाड़ी तीन महीने पहले टीम इंडिया का हिस्सा था और अब वह इंडिया ए टीम में भी नहीं है।”

बताते चलें कि, उमरान मलिक ने भारतीय टीम के लिए 10 वनडे तथा 8 T20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 13 और 11 विकेट हैं। वह अत्यंत तेज स्पीड में गेंद डालने के लिए जाने जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय