HomeIND vs SAIND vs SA :दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए...

संबंधित खबरें

IND vs SA :दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, इस खिलाड़ी की वापसी तय

सेंचुरियन में खेला गया बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में केपटाउन में आगामी 3-7 जनवरी तक प्रोटियाज का सामना करने वाली है। यदि भारतीय टीम को इस टेस्ट सीरीज को ड्रॉ पर समाप्त करना है, तो उसके लिए दूसरा मुकाबला जीतना बेहद अहम है। उससे पहले टीम इंडिया के लिए एक सुखद खबर सामने आई है। दरअसल पूरी तरीके से फिट न होने के चलते भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पहले टेस्ट मैच से बाहर थे।

पहले मुकाबले के दौरान रवींद्र जडेजा के पीठ में ऐंठन थी। जिसके चलते उन्हें मैच से बाहर बैठना पड़ा था। परंतु अब रवींद्र जडेजा के पूरी तरीके से फिट होने के संकेत मिल रहे हैं। रवींद्र जडेजा ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले शुरू हुए प्रैक्टिसेशन में हिस्सा लिया है। सुबह के सत्र के दौरान 30 से 40 मीटर तक छोटे-छोटे कदमों से दौड़ते हुए रविंद्र जडेजा किसी भी तरीके की परेशानी में नहीं दिख रहे थे। जिसे देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि, जडेजा बेहतर स्थिति में है।

रवींद्र जडेजा ने गुरुवार को ब्रेक के दौरान सुपर स्पोर्ट पार्क में थोड़ी-बहुत गेंदबाजी भी की थी। जो भारतीय क्रिकेट फैंस की चिंताओं को दूर कर सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि,रवींद्र जडेजा केप टाउन टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

केप टाउन टेस्ट भारत के लिए बेहद अहम है, जिसके मद्देनजर प्रैक्टिस सेशन में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी पर्याप्त मात्रा में बल्लेबाजी की है। इसके अलावा मुकेश कुमार ने भी प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाया है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि, मुकेश कुमार को एक मौका मिल सकता है। क्योंकि उन्होंने व्हाइट बाल क्रिकेट में खूब प्रभावित किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय