HomeIND vs SAIND vs SA 2nd Test:दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, ये स्टार...

संबंधित खबरें

IND vs SA 2nd Test:दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, ये स्टार गेंदबाज चोटिल होकर हुआ बाहर

सेंचुरियन में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को करारी शिकस्त दी है। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इस मुकाबले को पारी और 32 रनों से जीता है। इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच आगामी 3 से 7 जनवरी के दौरान केप टाउन में खेला जाना है। उससे पहले दक्षिण अफ्रीका को एक बड़ा झटका लगा है। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। वह आगामी 3-7 जनवरी के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। दक्षिण अफ्रीका ने भले ही पहला टेस्ट मैच जीता है, परंतु उसके लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

पहले चोटिल होने के चलते कप्तान टेम्बा बावुमा बाहर हो गए थे। इसके बाद डीन एल्गर ने टीम की कमान संभाली थी। अब गेराल्ड कोएट्जी चोटिल होकर बाहर हुए हैं। गेराल्ड कोएट्जी को सूजन था। जिसके चलते उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। मैच के बाद यह जानकारी सामने आई कि, उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया है। जहां उनकी चोट की गंभीरता का पता चला।

गेराल्ड कोएट्जी भले ही दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं,परंतु अभी तक उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका ने किसी दूसरे खिलाड़ी का ऐलान नहीं किया है। इस बात की संभावना है कि, जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया जाएगा।

वहीं पहले मुकाबले की बात करें, तो इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 245 रन बनाए थे। जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने डीन एल्गर के 185 रनों के बदौलत 408 रन बनाए । जिसके जवाब में दूसरी पारी में भारतीय टीम 131 रनों पर सिमट गई। इस मैच में गेराल्ड कोएट्जी ने पहली पारी में एक विकेट चटकाए था, जबकि दूसरी बड़ी में वह पांच ओवर फेंककर मैदान से बाहर चले गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय