HomeT20 World CupIND vs PAK, T-20 Match पर मंडराया आतंकी खतरा? ISIS समूह ने...

संबंधित खबरें

IND vs PAK, T-20 Match पर मंडराया आतंकी खतरा? ISIS समूह ने किया धमकी भरा पोस्ट, जानें क्या है मामला

आगामी 2 जून से ICC T-20 World Cup का आयोज होने जा रहा है, पहला मुकाबला यूनाइटेड स्टेट और कनाडा के बीच खेला जाएगा। वहीं अगर टीम इंडिया के मुकाबलों की बात करें तो इसका पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेला जाएगा और दूसरा मैच 9 जून को पड़ोसी देश पाकिस्तान की टीम से होना है। इसी मुकाबले को लेकर ISIS संगठन द्वारा हमले को लेकर धमकी भरा पोस्ट मिला है, जिसने सभी की चिंताएं बढ़ा दी है।

दरअसल, भारत और पाकिस्तान देशों की टीमों के बीच 9 जून को टी20 वर्ल्ड कप मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ स्टेडियम में खेला जाना है, जिस पर हमले को लेकर ISIS आतंकी संगठन द्वारा धमकी भरा पोस्ट किया गया है। इस पोस्ट के चलते BCCI की चिंताएं भी बढ़ गई हैं और मामले की गंभीरता को देखते हुए, ICC से अपील की जाएगी कि स्टेडियम की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाऐं। अब आइये जानते हैं कि इस संगठन द्वारा ऐसा कौन सा पोस्ट किया गया जिसने पूरे क्रिकेट जगत में हलचल मचाकर रख दिया है।

ISIS ने दिए हमले के संकेत

अभी हालिया समय में आतंकी संगठन का धमकी भरा जो पोस्ट सोशल मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है, वह क्या है? तो आइये जानते हैं कि इस पोस्ट में ऐसा क्या लिखा हुआ है। दरअसल, इस पोस्ट में लिखा है कि “आप मैचों का इंतजार करते हैं और हम आपका इंतजार करते हैं।” यह पहली बार नहीं है कि आतंकवादियों द्वारा वर्ल्ड कप के दौरान खतरे के संकेत मिले हों, जबकि क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक इस टूर्नामेंट के समय कैरेबियन देशों पर आतंकी खतरों के संकेत मिलते रहे हैं जिसके चलते ICC द्वारा मुकाबलों के दौरान सुरक्षा बढ़ाने पर ध्यान दिया जाना चाहिंए।     

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय