HomeT20 World CupT20 World Cup 2024 के लिए अमेरिका पहुंचा ये हरफनमौला खिलाड़ी, टीम...

संबंधित खबरें

T20 World Cup 2024 के लिए अमेरिका पहुंचा ये हरफनमौला खिलाड़ी, टीम की उप कप्तानी के लिए है तैयार

टीम इंडिया के अधिकांश खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के मेगा इवेंड में शामिल होने के लिए अमेरिका पहुंच चुकें है। वहीं भारतीय टीम के उप कप्तान व हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भी स्क्वॉड में शामिल हो चुके हैं, जोकि भारतीय खिलाड़ियों के साथ पहले बैच में नहीं पहुंच पाए। हालांकि, अव मेगा इवेंट का हिस्सा बनने के लिए अपनी टीम में शामिल हो गए हैं।

लंबे समय बाद पांड्या की होगी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में वापसी

जी हां, हार्दिक पांड्या पिछले वनडे विश्वकप 2023 के दौरान गेंदबाजी करते हुए बॉलिंग मार्क पर फिसल गए, जिसके चलते उनके टखने में चोट लग गई थी और इसी कारण से पांड्या ऑस्ट्रेलिया, द.अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज नहीं खेल पाए और इन्होंने सीधे इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान मुंबई इंडियंस की कप्तानी के लिए वापसी की; हालांकि, लीग के इस सीजन में मुंबई टीम का पर्फोर्मेंश काफी खराब रहा लेकिन फिर भी हार्दिक को टीम इंडिया में उप कप्तान का दर्जा मिला।

IPL नहीं इस आधार पर टी20 वर्ल्ड कप के खिलाड़ी हुए चयनित

दरअसल, पहले टी20 वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों का चयन आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर होता था, जबकि इस बार ऐसा नहीं हुआ। स्क्वॉड में जिन 15 खिलाड़ियों को लिया गया है जोकि उन्हें अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में ज्यादा अनुभव और अच्छे प्रदर्शन के आधार पर लिया गया है। यहां भले ही हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन हार्दिक के पास इंटर्नेशनल मुकाबलों का अच्छा अनुभव है जिस आधार पर उनका चयन इस वर्ल्ड कप के लिए बतौर उप कप्तान के लिए हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय