भारत वर्सेज इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले तीन मैच खेले जा चुके हैं, अब चौथा मुकाबला झारखंड की राजधानी रांची में खेला जा रहा है। खेले जा चुके इन तीन मुकाबलों में पहले को अंग्रेजी टीम 28 रनों से अपने नाम करने में सफल रही तो दूसरे व तीसरे मुकाबले में 106 व 434 रनों से भारतीय टीम द्वारा इस कदर हार का सामना करना पड़ा कि अंग्रेजी बैजबॉल प्रणाली धराशायी होती नजर आई। हालांकि, अब चौथे टेस्ट मुकाबले के दौरान जो रूट ने जब इस टेस्ट श्रृंखला में पहला व अपने करियर का 31 वा शतक जड़ा तो अंग्रेजी समर्थक अलग-अलग अंदाज में रूट की तारीफी करते नजर आए। वहीं इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल बॉन भी बैजबॉल प्रणाली को एक ‘सेंसबॉल’ नाम देते दिखाई दिए।
दरअसल, इंग्लैंड टीम अपनी बैजबॉल नीति के चलते जब तीसरे मुकाबले में बुरी तरह परास्त हुई तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चौपल ने वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान अंग्रेजी टीम का मार्गदर्शन किया और वास्तविक खेल खेलने पर जोर देते हुए कहा, “रूट का सामान्य रूप से खेलने का रिकॉर्ड बहुत अच्छा था और वह सामान्य रूप से खेलने वाले तेज स्कोरर थे। मुझे समझ नहीं आता कि वह चीजों को इतना अधिक बदलने की कोशिश क्यों कर रहे हैं और मैंने कभी नहीं माना कि आपको पूर्व नियोजित शॉट खेलने चाहिए।”
हालांकि अब जैसे ही रूट ने चौपल की बात का सहसा पालन किया तो इस श्रृंखला के चौथे मुकाबले में रूट अपना शतकीय योगदान देने में कामयाब रहे, इनके इस प्रदर्शन पर अंग्रेजी टीम के पूर्व कप्तान माइकल बॉन ने काफी तारीफी की और ‘बैजबॉल प्रणाली’ को नया नाम ‘सेंसबॉल’ दे डाला। अब देखना यह है कि यह सेंसबॉल प्राणाली अंग्रेजी टीम के लिए कितनी कारगर सावित हो पाएगी।