सरफ़राज़ का भाई मुशीर टीम में आया पहले ही मैच में शतक लगाया..जी हाँ, एक तरफ जहाँ सरफ़राज़ खान टीम इंडिया में अपने डेब्यू के बाद से हर तरफ से सुर्खियाँ बटोर रहें हैं..अपना दम-खम दिखा रहे हैं..हर गेंदबाज़ की बराबरी से कुटाई कर रहें हैं..एक अलग लेवल की फैन फोल्लोविंग बना रहे हैं..वहीं दूसरी ओर..उनके छोटे भाई मुशीर खान भी अब उन्हीं की राह पर चल दिए हैं..जी हाँ, U-19 World Cup 2024 में 2 शतक..1 अर्धशतक और आधा दर्जन विकेट लेने के बाद..क्रिकेट जगत में अपनी अलग पहचान बनाने वाले मुशीर खान ने अब रणजी ट्राफी के पहले मैच में शतक ज़माने के बाद पूरे क्रिकेट जगत को नतमस्तक कर दिया..चारों ओर इस वक़्त उन्ही की चर्चा है। ठीक वैसे ही..जैसे एक वक़्त पर सरफ़राज़ खान की थी..!!
दरअसल..रणजी ट्राफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए मुंबई ने U-19 World Cup 2024 में मुशीर खान की परफॉरमेंस को देख कर अपने साथ जोड़ा..और..तो मुशीर ने इस मौके को भुनाते हुए..इस मौके का फायदा उठाते हुए..न सिर्फ अपनी टीम की डूबती नैया को बचाया..बल्कि..एक शानदार शतक जड़कर अपने टीम के लिए जीत के दरवाज़े भी खोल दिए।
दरअसल..बड़ौदा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में बल्लेबाजी के लिए मुश्किल विकेट पर मुंबई के धुरंधर बल्लेबाज एक के बाद एक करके आउट हो रहे थे। फिर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मुशीर खान। मुशीर खान ने एक बहुत ही लाजवाब पारी खेली और एक शानदार शतक लगाया..!!
रणजी ट्राफी के क्वार्टर फाइनल में मुशीर खान
• मुशीर खान ने 179 गेंद पर पूरा किया अपना शतक।
• मुशीर खान ने अपनी शतकीय पारी में 6 चौथे मारे।
• मुशीर खान का घरेलू क्रिकेट के किसी फॉर्मेट का यह पहला शतक है।
• आपको बता दें..मुशीर खान ने 2022-2023 में मुंबई के लिए किया था अपना रणजी डेब्यू।
• मुशीर खान ने अपने पिछले रणजी सीजन में सिर्फ 3 मैच खेले थे..जिसमें मुशीर ने बनाए थे कुल 92 रन।
• लेकिन..इस साल रणजी के अपने कमबैक मैच में मुशीर खान ने शानदार शतक जड़ दिया।
• मुशीर खान के इस शतक ने मुंबई के लिए बड़ौदा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीत उम्मीदें संजो दी हैं।
• आपको यह भी बता दे..U-19 World Cup 2024 में शानदार प्रदर्शन को देख कर मुंबई ने मुशीर खान को क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए अपने साथ जोड़ा।
अब अगर U-19 World Cup 2024 की इतनी बात हम कर ही रहें हैं तो चलिए आपको एक बार U-19 World Cup 2024 में मुशीर खान के परफॉरमेंस के बारें में भी बता देते हैं..!!
U-19 WC 2024 में मुशीर खान का प्रदर्शन
मैच – 7
रन – 360
बेस्ट – 131
औसत – 60.00
100/50 – 02/01
विकेट – 7
क्या कमाल का खिलाड़ी है यार मुशीर..!! मतलब गेंद और बल्ले दोनों से इतनी शानदार परफॉरमेंस..!!
टीम इंडिया को सरफ़राज़ के रूप में एक गज़ब का बल्लेबाज़ तो मिल ही गया है..अब बारी है..एक धाकड़ युवा ऑलराउंडर की यानी मुशीर खान की..क्योंकी मुशीर की ऐज..उनकी उम्र अभी काफी कम है..अगर अभी उन्हें अच्छे मौका मिलते हैं..तो टीम इंडिया के पास एक गज़ब का ऑलराउंडर तैयार हो जाएगा..आप में कितने लोग देखना चाहते हैं सरफ़राज़ खान और मुशीर खान एकसाथ टीम इंडिया में खेलते हुए..नेपोटिज्म नहीं..टैलेंट के दम पर..!! कमेंट में हमें बताएं..!!