Homeफीचर्डकश्मीर की वादियों में तेदुलकर ने एक दिव्यांग क्रिकेटर से की मुलाकात...

संबंधित खबरें

कश्मीर की वादियों में तेदुलकर ने एक दिव्यांग क्रिकेटर से की मुलाकात और दिया शानदार तोहफा, वीडियो वायरल

भारतीय क्रिकेट जगत के सुपर स्टार सचिन तेंदुलकर इस समय जम्मू कश्मीर के दौरे पर अपनी पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ कुछ आनंदित पल व्यतीत करते दिखाई दे रहे हैं। कुछ समय पहले आपने देखा होगा कि तेंदुलकर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें तेंदुलकर ने कश्मीर की बादियों में घूमते हुए एक शांत सड़क पर कुछ स्थानिय लोगों को डिब्बे का स्टंप बनाकर क्रिकेट खेलते देखा तो यह द्रश्य देखकर सचिन अपने-आपको नहीं रोक पाए और अपनी गाड़ी से उतरकर क्रिकेट खेलने लगे।

वहीं अब इस दिग्गज को लेकर जो बड़ी अपडेट सामने आ रही है उसके अनुसार पिछले महीने कश्मीर के एक दिव्यांग क्रिकेटर आमिर हुसैन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ जिसमें आमिर गर्दन और कंधे के दम पर बल्लेबाजी करते दिखे, इस वीडियो को जब तेंदुलकर ने देखा तो हुसैन से मिलने की इच्छा जाहिर करते हुए वीडियो के कैप्शन मे एक बड़ा संदेश लिखा, “आमिर ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया है. मैं इसे देखकर बहुत प्रभावित हुआ हूं! इससे पता चलता है कि उनके मन में खेल के प्रति कितना प्यार और समर्पण है. उम्मीद है कि मैं एक दिन उनसे मिलूंगा और उनके नाम की जर्सी खरीदूंगा. खेल खेलने के शौकीन लाखों लोगों को प्रेरित करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.”

हालांकि अब तेंदुलकर ने आमिर से मिलने का बायदा पूरा किया और उपहार में एक शानदार बल्ला भी भेट किया। जब, सचिन आमिर सहित पूरे परिवार से मिले तो ये दिव्यांग क्रिकेटर काफी भावुक हो गया, इस दिग्गज से मिलने की खुशी में काफी आंसू बहाते दिखाई दिया। इस दौरान हुसैन ने बताया कि मैं आपसे ही प्रेरित होकर क्रिकेट खेलता हूं। दरअसल, इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो तेंदुलकर ने अपने इंस्टा पर अपलोड किया है। वीडियो के कैप्सन में फैंस तेंदुलकर के नरम और शानदार स्वभाव पर ठेरो प्यार लुटाते दिखाई दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय