इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैंचो की टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है इस दौरान युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरैल व सरफराज खान ने तीसरे मुकाबले में डेब्यू किया था और इन दोनों खिलाड़ियों का डेब्यू काफी शादार रहा और यह मुकाबला भारतीय टीम 343 रनों से जीतने में सफल रही, वहीं अब चौथा मुकाबला झारखंड की राजधानी रांची में खेला जा रहा है। इस दौरान पहली पारी में खान तो मात्र 14 रन बनाकर ही आउट हो गए, लेकिन जुरेल ने सबसे ज्यादा 90 रनों की शानदार पारी खेली जिसके चलते टीम के स्कोर में महत्वपूर्ण योगदान देने में कामयाब रहे। इनके इस जांबाज प्रदर्शन पर सुनील गावस्कर ने जुरेल की जमकर तारीफ की।
दरअसल, तारीफ के दौरान गावस्कर जुरेल की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से करते दिखाई दिए और कहा, “ध्रुव जुरेल की दिमागी क्षमता को देखकर मुझे लगता है कि वह अगला एमएस धोनी है” इस पर जुरेल ने कहा, “जाहिर तौर पर सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज को मेरे बारे में बात करते हुए सुनना एक अच्छा एहसास है। मूड बहुत अच्छा था, कोई विशेष निर्देश नहीं थे, बस बाहर जाकर खेलना था। गेंद को देखो और खेलो। ध्रुव जुरेल ने तीसरे दिन के बाद कहा, बस मैं जितनी देर तक खेलूंगा उतना ही बेहतर होगा।”
जुरेल ने आगे कहा, “मुझे शतक चूकने का ज़रा भी अफसोस नहीं है। यह मेरी पहली टेस्ट सीरीज है, मैं इस ट्रॉफी को अपने हाथों में उठाने के लिए बेताब हूं। भारत के लिए टेस्ट में खेलना हमेशा बचपन का सपना रहा है।” हालांकि पहली पारी के दौरान टीम इंडिया अंग्रेजी टीम से 46 रन पहले ही अर्थात 307 रनों पर सिमट गई फिर दूसरी पारी के दौरान टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 145 रनों पर ही समेट दिया और वहीं अब भारतीय टीम दूसरी पारी की बल्लेबाजी करते हुए 106 रन बना चुकी है। अब देखना है कि यह मुकाबला जीतकर टीम इंडिया सीरीज अपने नाम करने में काम रहती है कि नहीं?