Homeफीचर्डIND vs ENG 4th Test: देखें दूसरे दिन का सूरत-ऐ-हाल, लक्ष्य का...

संबंधित खबरें

IND vs ENG 4th Test: देखें दूसरे दिन का सूरत-ऐ-हाल, लक्ष्य का भेदन करते हुए टीम इंडिया 134 रन से पीछे

भारत वर्सेज इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है, आज दूसरे दिन के पहले सेशन में अंग्रेजी टीम परास्त होते-होते इंडिया के सामने 353 रनों का टार्गेट खड़ा कर गई। वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दिन की समाप्ति तक भारतीय बल्लेबाज 73 ओवर खेल सके और 7 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाने में कामयब रहे, इस दौरान कुलदीप यादव 17 रन व ध्रुव जुरेल 30 रन बनाकर नाबाद रहे।

पहले सेशन में जडेजा के हाथ लगीं तीन सफलताएं इग्लैंड टीम हुई परास्त

मुकाबले के पहले दिन नाबाद रहे रूट व रॉबिन्सन दूसरे दिन के पहले सेशन की बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे और रॉबिन्सन अपने रनों का स्कोर 31 से 58 तक पहुंचाकर जडेजा की गेंद का शिकार हो गए, इसके बाद शोएब बसीर व जेम्स एंडरसन को भी जडेजा ने शून्य पर ही आउट कर दिया, इस प्रकार आज पहले सेशन में जडेजा के हाथ तीन बड़ी सफलताएं लगी और अंग्रेजी टीम ठेर हो गई, यहां टीम इंडिया के सामने 353 रनों का लक्ष्य खड़ा हो गया, जिसका भेदन करते हुए पहले सेशन के अंत तक भारतीय टीम 1 वकेट के नुकसान पर 34 रन बनाने में कामयाब रही, इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा 9 गेंदे खेलते हुए 2 रन बना पाए और जेम्स एंडरसन की गेंद का शिकार हो गए।

दूसरे सेशन के दौरान टीम इंडिया को लगे तीन बड़े झटके

दूसरे सेशन में तीन भारतीय बल्लेबाज स्पिनर शोएब बशीर की गेंद के सामने अपने घुटने टेकते नजर आए, जिसमें शुभमन गिल, रजत पाटीदार व रवींद्र जडेजा का नाम शामिल है। यहां गिल 58.48 के स्ट्राइक रेट से 38 रन बनाने में कामयाब रहे व पाटीदार 40.47 स्ट्राइक रेट से 17 रन बना पाए और जडेजा 100 के स्ट्राइक रेट से 12 रन बना पाए और सबके-सब पवेलियन लौट गए। यहां तक टीम इंडिया 4 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाने में कामयाब रही।

तीसरे सेशन में भी भारतीय टीम को लगे तीन बड़े झटके

टीम इंडिया के चमकते सितारे यशस्वी जायसवाल तीसरे सेशन के दौरान बसीर की गेंद पर सिंगल रन लेते ही अपनी पहली टेस्ट श्रृंखला के 600 रन पूरे करने में कामयाब तो रहे लेकिन फिर बशीर की गेंद का शिकार भी हो गए। दरअसल, पहली पारी के दौरान जायसवाल ने 117 गेंदों में 73 रनों की अर्धशतकीय परी खेलकर टीम को महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिसमें ये 8 चौके व एक सिक्स जडने में कामयाब रहे। फिर इनके बाद सरफराज खान और अश्विन टॉम हार्टले की गेंद का शिकार होकर पवेलियन लौट गए, इस दौरान खान 53 गेंदो में 14 रन बना पाए व अश्विन 13 गेंदो में 1 रन बना सके। हालांकि, दूसरे दिन की समाप्ति तक 7 विकेट के नुकसान पर कुलदीप यादव 17 और ध्रुव जुरैल 30 रन बनाकर नाबाद रहे। अब कल देखना है कि टीम इंडिया के बचे शेष बल्लेबाज अपना स्कोर 219 से कहां पहुंचाने में सफल रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय