Homeफीचर्डIND VS ENG 5th Test : में Ravichandran Ashwin को कप्तान बनाने...

संबंधित खबरें

IND VS ENG 5th Test : में Ravichandran Ashwin को कप्तान बनाने की Sunil Gavaskar ने उठाई मांग..जानिए क्यों?

IND VS ENG पांचवे टेस्ट में रोहित शर्मा नहीं रविचंद्रन अश्विन होंगे कप्तान..!! आखिरी टेस्ट के लिए हुआ सबसे बड़ा ऐलान..!!

अब इससे पहले की आप कुछ सोचें..समझें..या..कहें..हम आपको बता दें..यह ऐलान BCCI..टीम मैनेजमेंट..या..फिर..कोच ने नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज..लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने किया है।

दरअसल..सुनील गावस्कर चाहते हैं कि..रविचंद्रन अश्विन धर्मशाला में होने वाले IND VS ENG पांचवे टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करें।

अभी भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया की जीत पक्की दिख रही है। भारत अगर रांची टेस्ट जीत लेता तो सीरीज उसके नाम हो जाएगी। लेकिन उससे भी पहले सुनील गावस्कर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को यह सुझाव दिया है कि..इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम की अगुवाई करने का मौका देना चाहिए।

हम आपको बता दें..सुनील गावस्कर ने ऐसा इस लिए कहा है..क्योंकी..धर्मशाला में होने वाला भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट..रविचंद्रन अश्विन का 100वां टेस्ट मैच होगा। इसी लिए सुनील गावस्कर चाहते हैं कि..रोहित शर्मा जो हैं..वह..रविचंद्रन अश्विन को उनके 100वें टेस्ट मैच में गिफ्ट के तौर पर..उपहार के तौर पर..एक मैच की कप्तानी दें।

आपको बता दें..सुनील गावस्कर ने जियो सिनेमा पर खुद आमने-सामने खड़े रह कर रविचंद्रन अश्विन से यह बात कही। सुनील गावस्कर ने कहा, “भारत सोमवार जीत हासिल कर लेगा और इसके बाद टीम पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के लिए धर्मशाला जाएगी। मुझे विश्वास है कि रोहित आपको मैदान पर टीम की अगवाई करने का मौका देगा। आपने भारतीय क्रिकेट के लिए जो कुछ किया है उसे देखते हुए यह शानदार सम्मान होगा।”

इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने सुनील गावस्कर की इस बात का जवाब भी दिया..रविचंद्रन अश्विन ने कहा, “आप बहुत उदार दिल के हैं सनी भाई। इसके लिए आपका आभार। हालांकि मुझे लगता है कि मैं इन सब चीजों से काफी आगे निकल चुका हूं। मैं इस टीम के साथ बिताए गए हर पल का आनंद ले रहा हूं।”

आपको क्या लगता है? क्या रोहित शर्मा को सुनील गावस्कर की बात माननी चाहिए? क्या रोहित शर्मा को रविचंद्रन अश्विन को उनके 100वें टेस्ट के लिए गिफ्ट के तौर पर कप्तानी देनी चाहिए?

इसपर हम आपकी राय जानने के लिए बहुत ज्यादा Excited हैं..बहुत ज्यादा उत्सुक हैं..क्योंकी..यह एक बहुत ही हैरतअंगेज और बहुत ही दिलचस्प मांग है..!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय