23 फरवरी से झारखंड की राजधानी रांची में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैंचो की टेस्ट श्रृंखला के चौथे टेस्ट मैच का आयोजन हो चुका है, पहले दिन के मुकाबले की समाप्ति तक इंग्लैंड टीम 90 ओवर खेले हुए 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन समेटने में कामयाब रही। इस स्कोर के साथ पहला दिन अंग्रेजों के नाम रहा, वहीं दूसरे दिन का मुकाबला शुरू होने के बाद पहले ही सेशन में अग्रेजी टीम 104.5 ओवर खेल पाई और 353 रनों पर ठेर हो गई, इस दौरान ‘बैजबॉल से हुए सेंसबॉल’ जो रूट ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को 122 रनो का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
पहले दिन के 1st सेशन के हीरो रहे आकाश दीप
पहले दिन के पहले सेशन की शुरूआत तो काफी शानदार रही, यहां टीम इंडिया की तरफ से डेब्यू करने वाले युवा गेंदबाज आकाश दीप ने कमाल की गेंदबाजी की और मात्र 24 रन देकर 3 बड़े अंग्रेजी विकेट के रूप में जैक क्राउली(42 रन), बेन डकेट(11 रन) व ऑली पोप(0) को अपनी गेंद का शिकार बनाया, वहीं रविचंद्रन अश्विन भी एक बड़ा विकेट जॉनी बेयरस्टो(38 रन) के रूप में झटकने में कामयाब रहे और टीम के कप्तान बेन स्टोक को रवींद्र जडेजा(3) ने अपनी गेंद का शिकार बनाया। इस प्रकार पहले सेशन में 112 रन देकर भारतीय गेंदबाज 5 विकेट झकने में कामयाब रहे और इंग्लैंड टीम पर हावी होते नजर आए।
1st डे 2nd सेशन में भारतीय टीम रही नाकाम
वहीं अगर दूसरे सेशन की बात की जाए तो यहां टीम इंडिया का प्रयास नाकाम रहा अर्थात भारतीय गेंदबाज कोई विकेट नहीं ले सके और यहां जो रूट व बेन फोक्स ने बिना किसी नुकसान के पारी को आगे बढ़ाते हुए 198 रन पर पहुंचा दिया, हालांकि यहां तक 28 ओवरों का खेल हो चुका था।
1st डे 3rd सेशन रहा मोहम्मद सिराज के नाम
फिर तीसरे सेशन के दौरान जहां भारतीय गेंदबाज दो और अंग्रेजी विकेट झटकने में कामयाब रहे, तो वहीं जो रूट भी अपना शतक पूरा करने में सफल रहे। दरअसल, यहां मोहम्मद सिराज को दोहरे विकेट के रूप में सफलता हाथ लगी, इन्होंने बेन फोक्स(46 रन) व टॉम हार्टले(13 रन) को अपनी गेंद का शिकार बनाया। हालांकि अब दिन की समाप्ति तक जो रूट(106 रन) और ओलिवर रॉबिन्सन(31 रन) नाबाद खेल रहे है।
दूसरे दिन का पहला सेशन जडेजा के नाम अग्रेजी टीम हुई ढ़ेर
मुकाबले के पहले दिन नाबाद रहे रूट व रॉबिन्सन दूसरे दिन पहले सेशन की बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे फिर रॉबिन्सन अपने रनों का स्कोर 31 से 58 तक पहुंचाकर जडेजा की गेंद का शिकार हो गए, इसके बाद शोएब बसीर व जेम्स एंडरसन को भी जडेजा ने शून्य पर ही आउट कर दिया, इस प्रकार आज पहले सेशन में जडेजा के हाथ तीन बड़ी सफलताएं लगी और अंग्रेजी टीम ठेर हो गई, यहां टीम इंडिया के सामने 353 रनों का टार्गेट खड़ा हो चुका है और अब देखना यह है कि भारतीय बल्लेबाज इस टार्गेट को किस प्रकार अंजाम देते हैं।