Homeफीचर्डIND VS ENG 4th Test Day 1: Team India के 2 हीरो...

संबंधित खबरें

IND VS ENG 4th Test Day 1: Team India के 2 हीरो 1 जीरो..

IND VS ENG चौथे टेस्ट मैच का पहला दिन ख़त्म हो गया है। जिस धमाकेदार अंदाज़ से टीम इंडिया ने पहले सेशन में शुरुआत करी थी 112 रन पर ही इंग्लैंड के 5 खूंखार शेरों को ढेर कर दिया था..लेकिन..वह सब धरा का धरा रह गया..क्योंकी..दूसरे सेशन से इंग्लैंड ने जो गज़ब का कमबैक किया..या..यूँ कहें..जो रूट ने जो इंग्लैंड का कमबैक करवाया वह देखने लायक था। फिलहाल पहले दिन के बाद अभी जो मैच है वह इंग्लैंड की तरफ जाता हुआ नज़र आ रहा है।

सबसे पहले मैच की अगर बात करें तो..पहले दिन के ख़त्म होने के बाद इंग्लैंड का स्कोर 302-7 है। इंग्लैंड की तरफ से..
IND VS ENG 4th Test
England’s 1st Innings – 302-7
स्कोर कार्ड लगाना है………………………..

लेकिन..वहीं टीम इंडिया की ओर से चौथे टेस्ट के पहले 2 खिलाड़ी हीरो बन कर उभरे तो वहीं..1 खिलाड़ी जीरो..!!

सबसे पहले दोनों हीरो की अगर बात करें तो..
हीरो नंबर 1 “आकाश दीप”
ओवर – 17
रन – 70
विकेट – 03

इसके बाद हीरो नंबर – 2 रहे मोहम्मद सिराज..मोहम्मद सिराज शुरुआत में थोड़े लय से बाहर नज़र आए..लेकिन उन्होंने गज़ब का कमबैक करते हुए..
हीरो नंबर 2 “मोहम्मद सिराज”
ओवर – 13
रन – 60
विकेट – 02

आकाश दीप और मोहम्मद सिराज के अलावा रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने अच्छी गेंदबाजी करी..रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन दोनों ने 1-1 विकेट चटकाए..वहीं..रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 1000 रन बनाकर 100 विकेट लेने का कारनामा किया। अश्विन अब किसी एक टीम के खिलाफ 1000 रन और 100 विकेट लेने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

अब वहीं अब अगर हम आज चौथे टेस्ट के जीरो की अगर बात करें..तो वह थे..कुलदीप यादव..जी हाँ, कुलदीप यादव ने..
जीरो नंबर 1
ओवर – 10
रन – 21
विकेट – 00

आपके हिसाब से कौन था आज चौथे टेस्ट के पहले दिन का हीरो और कौन जीरो?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय