Homeफीचर्डIND VS ENG 2nd Test: Shreyas को बाहर निकालो, Sarfaraz को प्लेयिंग...

संबंधित खबरें

IND VS ENG 2nd Test: Shreyas को बाहर निकालो, Sarfaraz को प्लेयिंग 11 में डालो, Rohit टीम को बचा लो

श्रेयस अय्यर को बाहर निकालो, सरफराज खान को प्लेयिंग 11 में डालो, कप्तान रोहित शर्मा अब तो टीम को बचा लो।

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच की जंग जारी है। दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन ख़त्म होने तक भारत का स्कोर 336-6 रहा। अब ज़रा आप स्कोर बोर्ड पर नज़र डालिए, यहाँ आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि, यशस्वी जायसवाल ने इन 336 में से आधे से ज्यादा रन अकेले बनाए हैं।
IND VS ENG 2nd Test
IND’s 1st Innings Day-1
INDIA – 336-6 | 93 Overs

यशस्वी जायसवाल – 179* रन
रोहित शर्मा – 14 रन
शुबमन गिल – 34 रन
श्रेयस अय्यर – 27 रन
रजत पाटीदार – 32 रन
अक्षर पटेल – 27 रन
केएस भरत – 17 रन
आर अश्विन – 5*

अब यहाँ पर प्रॉब्लम जो है वह यह है कि, श्रेयस अय्यर, Mr. Dependable श्रेयस अय्यर, एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए हैं, श्रेयस अय्यर एक बार फिर टेस्ट में 40 रन का आकड़ा तक नहीं छू पाएं हैं। श्रेयस अय्यर जितनी देर तक तक मैदान पर रहे वह स्ट्रगल करते हुए ही नज़र आए। बड़ी मुश्किल से श्रेयस अय्यर ने 27 रन बनाए, वह भी 59 गेंदों पर। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके निकले।
IND VS ENG 2nd Test
1st Innings में Shreyas Iyer
रन – 27
बॉल – 59
4/6 – 3/0

अब अगर श्रेयस अय्यर की पिछली 12 पारियों पर हम नज़र डाले तो उन्होंने अपनी पिछली 12 पारियों में..
पिछली 12 पारियों में Shreyas Iyer
29
4
12
0
26
31
06
0
4*
35
13
27

यानी कि, साफ़ है अर्धशतक तो दूर श्रेयस अय्यर ने अपनी पिछली 12 पारियों में 40 रन का आकड़ा तक नहीं छुआ है। 40 क्या 35 तक का आकड़ा नहीं छुआ है।

इसी लिए फैंस यह डिमांड कर रहे हैं, यह मांग कर रहे हैं कि, फ्लॉप श्रेयस को हटाओ, हिट सरफराज को लाओ।

सरफराज खान ने पिछली 4 पारियां जो इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेली है। उसमे उन्होंने..
पिछली 4 पारियों में Sarfaraz Khan
161
4
55
96

इन आकड़ो को देखिए कमाल के आकड़े हैं, लेकिन फिर भी सरफराज की जगह श्रेयस को बार-बार लगातार जगह मिलती जा रही है।

आप बताइए अब बाकी बचे टेस्ट में किसे मिलना चाहिए सरफराज खान या फिर श्रेयस अय्यर?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय