सरफराज खान को पहले प्लेयिंग 11 में आने से रोका, फिर, मुशीर खान के साथ किया बड़ा धोखा, बड़े मियां और छोटे मियां के साथ नाइंसाफी क्यों कर रही टीम इंडिया?
Well, यह सवाल इस वक़्त सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है क्योंकी, U-19 का World Cup चल रहा है और U-19 World Cup में सबसे ज्यादा रन जो हैं इस World Cup में अभी तक, वह, सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान के नाम है। मुशीर खान ने U-19 World Cup में लगातार शतक पर शतक जड़ कर अपने दम पर टीम इंडिया को Semi फाइनल तक पहुँचाया। लेकिन नेपाल के खिलाफ हुए मुकाबले में मुशीर खान के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ।
दरअसल, U-19 World Cup में मुशीर खान नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहे थे और हम आपको बता दें, मुशीर वह खिलाड़ी हैं जिन्होंने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए इस U-19 World Cup में 4 इनिंग में 2 शतक और एक अर्धशतक लगाया था। लेकिन टीम इंडिया ने नेपाल के खिलाफ, मुशीर खान से नंबर 3 पर बैटिंग ही नहीं करवाई। फैंस का ऐसा मानना है कि, अगर मुशीर खान नेपाल के सामने नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते तो उनका एक और शतक पक्का था और इसी के साथ मुशीर शिखर धवन के U-19 World Cup में सबसे शतक के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर सकते थे। लेकिन हुआ क्या? हुआ मुशीर खान के साथ धोखा ..
Sarfaraz को रोका, Musheer के साथ धोखा
• मुशीर खान के साथ U-19 World Cup में हुई नाइंसाफी
• फैंस का मानना है कि, मुशीर को रन बनाने से रोकने के लिए ऐसा किया गया
• U-19 World Cup में मुशीर खान, रन बनाने के मामले में नंबर 1 पर हैं
• नेपाल के खिलाफ मैच में मुशीर खान का बैटिंग आर्डर बदल दिया गया
• मुशीर खान को नंबर 3 की जगह नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया
• मुशीर की जगह नंबर 5 के बल्लेबाज़ प्रियांशु को नंबर 3 पर भेजा गया
• मुशीर खान ने 5 मैचों में 334 रन बनाए हैं, इसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है
आपने इन आंकड़ो को देखा? बस इन्ही आंकड़ो को देख कर फैंस का कहना है कि, सरफ़राज़ की तरह ही मुशीर के साथ भी नाइंसाफी हुई है, वहीं अब सरफराज खान की अगर बात करी जाए तो..
Sarfaraz को रोका, Musheer के साथ धोखा
• IND VS ENG 2nd Test में सरफराज खान का डेब्यू होना था
• सरफराज खान की जगह रजत पाटीदार को डेब्यू करने का मौका मिला
इन्ही चीजों को देख कर फैंस का कहना है कि, पहले सरफराज को रोका अब छोटे भाई मुशीर के साथ धोका।
आपको क्या लगता है? क्या सरफराज की तरह ही मुशीर के साथ भी यह नाइंसाफी हो रही है?