Homeफीचर्डInd vs Eng 1st Test 2nd Day: टीम इंडिया नें इंग्लैंड...

संबंधित खबरें

Ind vs Eng 1st Test 2nd Day: टीम इंडिया नें इंग्लैंड को दिया बड़ा झटका, इंग्लैंड पर बनाई भारी रनों से बढ़त, देखें पूरा फार्मेंट

टीम इंडिया की मेजबानी में इंग्लैंड पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेल रहा है, इस मुकाबले का आज तीसरा दिन है, मैच की शुरूआत के दौरान टॉस जीतकर इंग्लैंड नें पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 10 विकेट के नुकसान पर 246 रन बना लिए।

पहले दिन टीम इंडिया नें इंग्लैंड पर बनाया दवाब

जवाबी कार्यवाही में पहले दिन की समाप्ती तक टीम इंडिया 1 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना चुकी थी, इस दौरान 27 रन बनाकर कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए, इनके बाद जायसवाल और शुभमन गिल पहले दिन की समाप्ति तक मैदान में डटे रहे।

टीम इंडिया के दूसरे दिन के ऑकडे

दूसरे दिन की शुरूआत में भी जायसवाल और शुभमन गिल मैदा में बल्लेबाजी करने उतरे और पहले ही ओवर में जायसवाल ग्यारहवें चौके पर रूट के हाथों कैच आउट हो गए, इन्होंने 80 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें ये 10 चौके और 3 छक्के लगाने में कामयाब रहे, फिर चौथे नंबर पर आए केएल राहुल के साथ शुभमन गिल ने कुछ रनों की साझेदारी के बाद 23 रन बनाकर ये भी कैच आउट हो गए।

केएल राहुल ने खेली 86 रनों की अर्धशतकीय पारी

फिर पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर, राहुल द्रविण के साथ 64 रनों की पर्टनर्शिप कर पाए और 35 रन बनाकर टॉम हर्टले के हाथों कैच आउट हो गए, वही 86 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए केएल राहुल भी आउट हो गए।

41 रन बनाकर आउट हुए केएस भरत

फिर छठे और सातवें स्थान पर मैदान में उतरे केएस भरत और रविंद्र जडेजा 141 बॉल खेलते हुए 68 रनों की पार्टनरशिप करने में कामयाब रहे और 41 रन बनाकर भरत भी आउट हो गए, यहां 6 विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया का स्कोर 356 रन तक पहुंच गया और 91वें ओवर में अश्विन के रूप में 7वां विकेट भी गिर गया।

421 रनों के स्कोर पर नाबाद रहे रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल

वहीं अब दूसरे दिन की समाप्ति तक 110वें ओवर में टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 421 रन बना लिए और इंग्लैंड से 175 रनों की बढ़त के साथ अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा नाबाद खेलते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय