टीम इंडिया की मेजबानी में इंग्लैंड पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेल रहा है, इस मुकाबले का आज तीसरा दिन है, मैच की शुरूआत के दौरान टॉस जीतकर इंग्लैंड नें पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 10 विकेट के नुकसान पर 246 रन बना लिए।
दूसरे दिन 7 विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया 175 रन से आगे
जवाबी कार्यवाही में टीम इंडिया ने दूसरे दिन की समाप्ति तक 110वें ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 421 रन बनाकर इंग्लैंड से 175 रनों की बढ़त बनाई थी, वहीं अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा नाबाद खेलते रहे।
तीसरे दिन टीम इंडिया ऑलआउट
आज तीसरे दिन टीम इंडिया की शुरूआत अक्षर और जडेजा से हुई, वहीं जडेजा 120 वें ओवर में 87 रनों की अर्धशतकीय परी खेलते हुए आउट हुए। हालांकि बॉल जडेजा के पैड्स पर लगकर सीधे बिकेटकीपर के हाथों में चली गई और इस बॉल पर जडेजा LBW हो गए, इंग्लैंड के अपील करने से अंपायर ने आउट दे दिया।
बुमराह हुए जीरो पर आउट
जडेजा के बाद दूसरे विकेट के तौर पर जसप्रीत बुमराह भी जो रूट की गेंद का शिकार हो गए, बुमराह अपना खाता भी नहीं खोल पाए और आउट हो गए, इनसे पहले यशस्वी जायसवाल, केएस भरत भी रूट की गेंद का शिकार हो चुके हैं।
टीम इंडिया का अंतिम विकेट अक्षर पटेल
टीम इंडिया के अंतिम विकेट के तौर पर अक्षर पटेल रेहान की गेंद का शिकार हो गए, वहीं ये 44 रन बनाने में कामयाब भी रहे और इन्होंने जडेजा के साथ 78 रनों की शानदार पार्टनरशिप थी, इस प्रकार टीम इंडिया 121 ओवर में 436 रन बनाने में कामयाब रही और इंग्लैंड से 190 रनों की बढ़त के साथ अपने सभी विकेट गिरा चुकी है।