HomeIND vs AUSIND vs AUS T20 Series: तीसरे T20 मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे...

संबंधित खबरें

IND vs AUS T20 Series: तीसरे T20 मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे में उथल-पुथल, कंगारूओं ने बदल डाली आधी टीम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैच की T20 सीरीज का तीसरा मैच आज शाम 7:00 बजे से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सूर्य कुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने अपने दोनों शुरुआती मुकाबले में जीत दर्ज की है। आज भारतीय टीम के निगाहें तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होंगी। परंतु उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के बीच में ही अपने स्क्वॉड में बदलाव कर दिया है।

दरअसल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ जैसे बड़े नामों ने इस सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। जबकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 4 नए खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, स्टीव स्मिथ और एडम जम्पा घर लौट चुके हैं। जबकि ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंगलिश और सीन एबॉट तीसरे टी20I के बाद घर जाने के लिए तैयार हैं। इनके रिप्लेसमेंट के रूप में बेन द्वाराहुसि, बेन मकडर्मोट, क्रिस ग्रीन और जोश फिलिप को टीम में शामिल कर लिया गया है। ऑस्ट्रेलिया टीम अब इन नए चेहरों के दम पर अपना सही टीम संयोजन तलाशने के मूड में है।

जोश फिलिप अपनी कीपिंग-बल्लेबाजी कौशल के लिए जाने जाते हैं, और मकडर्मोट एक शक्तिशाली हिटर हैं। जिनकी सेवाएं ऑस्ट्रेलिया को सीरीज के बचे हुए मुकाबले में मिलने वाली है। वहीं बेन द्वाराहुसि के आने से टीम मजबूत होगी, जबकि क्रिस ग्रीन को इस सीरीज के जरिए ऑस्ट्रेलिया पदार्पण का मौका दे सकती है।

बताते चलें कि, हाल ही में वर्ल्ड चैंपियन बने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब बचे हुए तीनों टी-20 मुकाबले ‘करो या मरो’ के मैच जैसे हो गए हैं। अब ऑस्ट्रेलिया अगर कोई भी मुकाबला गंवाती है, तो वह T20 सीरीज से हाथ धो बैठेगी। वहीं भारत के दृष्टिकोण से बात करें, तो भारतीय टीम के पास सीरीज पर कब्जा जमाने का सुनहरा मौका है।

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का नया T20 स्क्वॉड

मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, टिम डेविड, बेन द्वाराहुसि, नैथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, बेन मकडर्मोट, जोश फिलिप, तनवीर सांघा, मैट शार्ट, केन रिचर्डसन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय