Homeफीचर्डIND vs AUS: पहले वनडे के लिए ब्लू जर्सी तैयार, कब और...

संबंधित खबरें

IND vs AUS: पहले वनडे के लिए ब्लू जर्सी तैयार, कब और कहां देख पाएंगे मैच का लाइव प्रसारण?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार दोपहर 1:30 से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम स्टेडियम पर खेला जाएगा। मेहमान टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से पटखनी देने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद है। दोनों टीमों के बीच अब एकदिवसीय मैचों की जंग बाकी है।चूंकि इसी वर्ष अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन होना है। उसकी तैयारियों के लिहाज से यह वनडे सीरीज बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

इस मुकाबले में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। निजी कारणों के चलते रोहित ने पहले एकदिवसीय मैच से ब्रेक लिया है। रोहित की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की अगुवाई हार्दिक पांड्या करेंगे। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैटकमिंस पूरी सीरीज के दौरान उपलब्ध नहीं है। हाल ही में पैट कमिंस की मां मारिया कमिंस का ब्रेस्ट कैंसर की वजह से निधन हो गया था जिसके चलते वह क्रिकेट से दूर हैं।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 143 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। जिसके 80 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है। जबकि 53 बार टीम इंडिया को जीत नसीब हुई है। इसके अलावा 10 मैच बेनतीजा रहे है।हेड टू हेड रिकॉर्ड में निश्चित ही आस्ट्रेलिया का पलड़ा भारत से भारी है। परंतु अब की परिस्थितियां कुछ और है।

कहां देख सकेंगे मैच का लाइव प्रसारण

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। मैच शुरू होने के करीब आधा घंटा पहले टॉस कराया जाएगा। इस मुकाबले का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर भी की जाएगी।

भारत संभावित प्‍लेइंग XI

शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्‍तान), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्‍मद सिराज और मोहम्‍मद शमी।

ऑस्‍ट्रेलिया संभावित प्‍लेइंग XI

डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्‍टीव स्मिथ (कप्‍तान), मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, एलेक्‍स कैरी, कैमरन ग्रीन, मिचेल स्‍टार्क, एडम जंपा और नाथन एलिस।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय