Homeफीचर्डIND vs AUS 3rd ODI: कप्तान रोहित ने एंट्री करते ही बदल...

संबंधित खबरें

IND vs AUS 3rd ODI: कप्तान रोहित ने एंट्री करते ही बदल डाली आधी टीम, शतक लगाने वाले खिलाड़ी को भी दिखाया बाहर का रास्ता

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैंचो की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार दोपहर 1:30 से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।इस मुकाबला से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। तीसरे वनडे मुकाबले से अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पांड्या,मो. शमी और शुभमन गिल बाहर रहेंगे। तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत कई स्टार खिलाडियों की वापसी होने वाली है। जिसके चलते शुरुआती दो मुकाबले में भारतीय टीम का हिस्सा है।शार्दुल ठाकुर,मो. शमी और शुभमन गिल को बाहर बैठना पड़ेगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो शुरुआती मुकाबले में रोहित शर्मा, विराट कोहली ,हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को आराम दिया गया था। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह अपने निजीकरणों के चलते भारत के लिए दूसरा वनडे मुकाबला नहीं खेल सके थे। तीसरे वनडे मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए कप्तान रोहित शर्मा,विराट कोहली और कुलदीप यादव राजकोट पहुंच चुके हैं।

बताते चलें कि, इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत ने आस्ट्रेलिया को 99 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी। बारिश से प्रभावित इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए थे। जिसके जवाब में डकवर्थ लुईस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया के सामने 33 ओवर में 317 रनों का लक्ष्य रखा गया था। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 217 रन ही बना सकी थी।इस जीत के साथ भारत ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया था। भारत के लिए तीसरा और आखिरी मैच एक वार्म-अप मैच बनकर रह गया है। फिलहाल भारत की निगाहें क्लीन स्वीप करने पर होंगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए भारतीय स्कॉवड

रोहित शर्मा(कप्तान),केएल राहुल,विराट कोहली,जसप्रीत बुमराह,श्रेयस अय्यर,वाशिंगटन सुंदर,आर अश्विन,मो. सिराज, सूर्य कुमार यादव,ईशान किशन, रवींद्र जड़ेजा,कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय