वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए मंच सज चुका है। 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे क्रिकेट के इस महाकुंभ में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाली है। उससे पहले भारत बनाम पाकिस्तान के मैच को लेकर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में हारिस रऊफ यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, “क्या मैं इंडियन के साथ लड़ाई कर लूं” आखिर क्यों ऐसी नौबत आई की उन्हें इस तरीके का उत्तेजक बयान देना पड़ा? आइए जानते हैं-
दरअसल हारिस रऊफ से ‘वन नेशन वन पैशन’ नामक एक कार्यक्रम के दौरान किसी व्यक्ति ने यह सवाल किया कि,“पहले फास्ट बॉलर्स में आग होती थी, खासकर इंडिया के खिलाफ मैच में वे बढ़-चढ़कर खेल के अतिरिक्त भी रोल प्ले करते थे। जैसे आंखें दिखाना,गरमा-गरमी… वो वाले सीन अब देखने को नहीं मिलते हैं?” इसके जवाब में हारिस रऊफ ने कुछ ऐसा कहा कि, सामने वाली की बोलती बंद हो गई।हारिस रऊफ ने कहा कि,“क्या लड़ाई कर लूं उनके साथ? क्रिकेट खेल रहे हैं ये जंग थोड़ी है।”
आगे हारिस रऊफ ने खेल की अहमियत को समझाते हुए अपनी टीम की प्रशंसा में कहा कि,“खेलते समय एग्रेशन बिल्कुल नजर आता है।बाकी लोगों को यकीन हो न हो, लेकिन हमें एक टीम के रूप में खुद पर भरोसा है कि हम बेस्ट हैं।हम अपना बेस्ट देंगे।हम लोगों को नहीं देखते कि लोग हमारे ऊपर यकीन करें या नहीं।आप खेलने वाले हैं, आप खुद पर भरोसा रखें।”
बताते चलें कि, अभी हाल ही में श्रीलंका और पाकिस्तान की मेजबानी में खेले गए एशिया कप 2023 में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। वहीं पाकिस्तान की टीम सुपर 4 की जंग में श्रीलंका के हाथों हारकर फाइनल मुकाबले में पहुंचने से चूक गई थी। इसके अलावा सुपर 4 में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। उसे मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल ने जबरदस्त सेंचुरी लगाते हुए पाकिस्तान की जमकर कुटाई की थी।जिसके चलते उसे लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।