HomeT20 World CupIND vs AFG T20 Series: टीम इंडिया का हुआ ऐलान, विराट और...

संबंधित खबरें

IND vs AFG T20 Series: टीम इंडिया का हुआ ऐलान, विराट और रोहित की हुए वापसी, पांड्या और SKY इस वजह से हुए बाहर

रविवार को BCCI ने अफगानिस्तान के साथ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए अपने 16 सदस्यीय स्कॉवड का ऐलान कर दिया है। जैसा कि, पहले से ही इस बात के संकेत मिल रहे थे कि रोहित और विराट की वापसी होने वाली है, ठीक वैसा ही हुआ। इस सीरीज में एक साल से अधिक समय के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की वापसी हो गई है। ये दोनों खिलाड़ी टी-20 वर्ल्डकप 2022 के बाद पहली बार क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में वापसी करने जा रहे हैं। भारत के द्वारा इस टीम के ऐलान के साथ यह भी लगभग तय नजर आ रहा है कि, रोहित शर्मा ही इस साल जून के महीने में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्डकप 2024 में टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे।

वहीं दूसरी तरफ पिछले एक साल से रोहित के विकल्प के रूप में टी-20 प्रारुप में भारत का नेतृत्व करने वाले हार्दिक पांड्या अभी भी चोट के चलते टीम से बाहर हैं, इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारत की अगुवाई करने वाले विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी चोटिल हैं, और टीम में शामिल नही हैं। जबकि ईशान किशन को टी-20 टीम में जगह नहीं मिली है। परन्तु विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी उनके प्रशंसकों के लिए राहत की खबर है, इस वापसी से उनके टी20I करियर के संभावित समापन के बारे में चिंताएं कम हो गई हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ इस टी-20 सीरीज में विकेटकीपर की भूमिका संजू सैमसन निभाने वाले हैं, संजू सैमसन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में उनके शानदार शतक के बाद टीम में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि, संजू सैमसन ने आखिरी बार अगस्त 2023 में आयरलैंड दौरे के दौरान टी20I में भाग लिया था।

इस सीरीज के जरिए विराट और रोहित जैसे सीनियर खिलाड़ियों की जरूर वापसी हो गई है, परन्तु मो. सिराज और जसप्रीत बुमराह को आराम दे दिया गया है। इसके आलावा एशियन गेम्स 2023 में खेलने वाले ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी कॉल-अप मिला है। जिन्होंने 18 टी 20I के साथ अपने T20I करियर में 152 रनों का योगदान दिया है और 6 विकेट हासिल किए हैं। बताते चलें कि, दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा, जबकि दूसरा 14 को और तीसरा मुकाबला 17 जनवरी को खेला जाएगा।

अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20I मैचों के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंग्टन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय