Homeफीचर्डकप्तानी बची तो रोहित ने Social media पर झाड़ा रौब,Vice Captain बनने...

संबंधित खबरें

कप्तानी बची तो रोहित ने Social media पर झाड़ा रौब,Vice Captain बनने पर अजिंक्य रहाणे भी पीछे नहीं रहे

BCCI ने जुलाई माह में होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे और टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में मिली शर्मनाक हार के बावजूद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे में अपनी कप्तानी बचाने में सफल रहे हैं। जबकि स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को एक बार फिर से भारतीय टेस्ट टीम का उप कप्तान बना दिया गया है।टीम के ऐलान के बाद कप्तान रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है।

जैसे ही BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान करते हुए अजिंक्य रहाणे को WTC के फाइनल मुकाबले में उनके द्वारा किए गए बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम देते हुए उप कप्तान बनाया, उसके कुछ ही सेकेंड बाद 35 वर्षीय अजिंक्य ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ‘अपना टाइम आ गया’ जैसे अंदाज में एक फोटो शेयर कर दिया। जिसमें उन्होंने सिर्फ ‘Time’ लिखा और समझने वाले सब कुछ समझ गए।

रोहित ने भी दिखाया स्वैग

अजिंक्य रहाणे के रिएक्शन के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी लगाते हुए अपना स्वैग दिखा दिया। रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना एक पुराना और एक नया फोटो, एक साथ शेयर करते हुए भारत के झंडे के प्रति अपने प्रेम को दर्शाया। साथ ही इशारों-इशारों में यह भी बता दिया कि अभी उनका समय नहीं गया है।

https://instagram.com/stories/rohitsharma45/3131427592452765586?utm_source=ig_story_item_share&igshid=MTc4MmM1YmI2Ng==

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल,मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की वनडे स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, आर जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय