Homeफीचर्डवेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय वनडे और टेस्ट टीम का हुआ ऐलान,रहाणे...

संबंधित खबरें

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय वनडे और टेस्ट टीम का हुआ ऐलान,रहाणे को मिली अहम जिम्मेदारी, ऋतुराज और यशस्वी को भी मिला इनाम

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अगले माह होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय स्कॉवड का ऐलान कर दिया है। इस दौरे पर भारतीय टीम को दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं। जिसके मद्देनजर BCCI ने टेस्ट और वनडे स्कॉवड को घोषित किया है। इससे जुड़ी सबसे बड़ी खबर यह है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को भारतीय टेस्ट टीम का फिर से उप कप्तान बना दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम मैनेजमेंट ने टेस्ट और वनडे में रोहित शर्मा की कप्तानी पर अपना भरोसा कायम रखा है। इसके अलावा अभी हाल ही में संपन्न हुए इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड और यशस्वी जयसवाल को पहली बार टेस्ट क्रिकेट के लिए टीम इंडिया में चुना गया है।

पुजारा, उमेश और शमी बाहर

टेस्ट क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा को अब भारतीय टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज उमेश यादव और मोहम्मद शमी को भी भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई है।वहीं वनडे टीम की बात करें तो ऋतुराज गायकवाड को भारतीय वनडे स्क्वॉड का भी हिस्सा बनाया गया है।जबकि संजू सैमसन की बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी हो गई है।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल,मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की वनडे स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, आर जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय