BCCI ने जुलाई महीने में वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरे पर टीम इंडिया को दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं। जिसके लिहाज से टेस्ट और वनडे स्क्वॉड का ऐलान किया गया है। इसमें एक चीज जो सबसे सामान्य देखी जा रही है कि बल्ले से लगातार फ्लॉप रहने के बावजूद BCCI रोहित शर्मा पर मेहरबान है।WTC 2023 के फाइनल में मिली शर्मनाक हार के बाद भी उन्हें टेस्ट और वनडे की कप्तानी के पद पर बरकरार रखा गया है। जबकि चेतेश्वर पुजारा को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ युवा खिलाड़ियों की बात करें तो अभी हाल ही में संपन्न हुए इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड को भारतीय टेस्ट और वनडे टीम में तथा यशस्वी जायसवाल को भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया गया है।
इन सबके बीच एक युवा खिलाड़ी जिसके साथ BCCI लगातार अन्याय कर रही है। उनका नाम सरफराज खान है। 25 वर्षीय युवा बल्लेबाज सरफराज खान पिछले कई सालों से घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करते आए हैं। उनके आंकड़े उनके प्रदर्शन की गवाही भी देते हैं। परंतु फिर भी BCCI ने पक्षपात की सीमा लांघते हुए एक बार फिर से सरफराज खान को नजरअंदाज कर दिया है।
आंकड़ो में यशस्वी और ऋतुराज से बहुत आगे सरफराज
भारतीय टीम में जगह बनाने वाले दोनों युवा खिलाड़ियों ऋतुराज गायकवाड और यशस्वी जायसवाल की बात करें तो घरेलू क्रिकेट के आंकड़ों के मुताबिक यह दोनों क्रिकेटर सरफराज खान के आगे कहीं नहीं ठहरते हैं। ऋतुराज गायकवाड ने 2022-23 के रणजी ट्रॉफी में कुल 4 मुकाबले खेलकर 364 रन बनाए थे। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 195 तथा औसत 52 का रहा है। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 में पांच मुकाबलों में 315 रन बनाए हैं। जिसमें उनका औसत 45 का तथा सर्वश्रेष्ठ स्कोर 162 का है।
वहीं सरफराज खान की बात करें तो वह रणजी ट्रॉफी 2022-23 के कुल 6 मुकाबलों में 283 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर और 92.66 की औसत के साथ 556 रन जड़ चुके हैं। इसके अलावा सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी 2021-22 के छ: मुकाबलों में 122.75 की औसत से 982 रन बनाए थे। प्रथम श्रेणी क्रिकेट की बात करें तो वहां भी सरफराज खान ने अपने प्रतिभा का जलवा बिखेरा है। सरफराज खान ने कुल 37 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 79.65 की औसत से 3505 रन बनाए हैं।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल,मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की वनडे स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, आर जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।