Homeफीचर्डइस ICC वर्ल्ड कप के बाद फूट-फूटकर क्यों रोए गौतम गंभीर? जानें...

संबंधित खबरें

इस ICC वर्ल्ड कप के बाद फूट-फूटकर क्यों रोए गौतम गंभीर? जानें बडा कारण

वैसे तो आप सभी को पता ही होगा कि अभी हालिया समय में टीम इंडिया ICC का टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया, इसी दौरान भरतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर को अपने कुछ बीते पलों की याद आ गई, जिसका जिक्र उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत के दौरान किया और अपने दिल का दुखड़ा पूरे विश्व के सामने रख दिया।

दरअसल, जब गौतम गंभीर छोटे थे तो उस समय सन 1992 में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया द्वारा 1 रन से विश्व कप हारना पड़ा जिस हार को लेकर गंभीर पूरी रात फफक-फफक कर रोए और उसी दौरान उन्होंने संकल्प लिया कि अपने देश को उन्हें वर्ल्ड कप जिताना है। इसी सपने को लेकर इन्होंने भारतीय टीम को साल 2007 में विश्व चैम्पियन बनाया और साथ ही ये साल 2011 की जीत में भारतीय टीम का मुख्य अंग भी रहे।

गौतम गंभीर का भावनात्मक बयान

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी व वर्तमान संभावित कोच गौतम गंभीर ने अभी हालिया समय में स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत के दौरान कहा, “उससे पहले या बाद में वह ऐसे ही रोया और मुझे नहीं पता क्यों। एक मैच देखने के बाद, मैं भारत के लिए विश्व कप जीतना चाहता था। मुझे ब्रिस्बेन में 1992 का भारत-ऑस्ट्रेलिया विश्व कप मैच याद है, जिसे भारत एक रन से हार गया था और मुझे वास्तव में याद है कि मैं पूरी रात रोया था।”

अपने जीवन में पहली बार ऐसे रोए गंभीर

एक रन से टीम इंडिया की हार पर गंभीर पहली बार इतनी बुरी तरह से रोए थे जिसको लेकर उन्होंने कहा, “मैं उस समय 11 साल का था। मैं पूरी रात रोया और कहा कि मैं भारत के लिए विश्व कप जीतना चाहता हूं। मैंने ऐसा 1992 में कहा था और मैं 2011 में उस सपने को पूरा करने में कमताब हुआ। उस मैच से पहले या बाद में मैं दुखी था लेकिन मैं उस तरह नहीं रोता था।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय