Homeफीचर्डICC ने बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग की जारी, ईशान और गिल करियर...

संबंधित खबरें

ICC ने बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग की जारी, ईशान और गिल करियर के सर्वोच्च पायदान पर पहुंचे

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने खिलाड़ियों की ताजा वनडे रैंकिंग जारी कर दी है। ICC द्वारा जारी किए गए इस रैंकिंग में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और ईशान किशन को जबर्दस्त फायदा हुआ है। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने करियर की बेस्ट वनडे रैंकिंग हासिल कर ली है। शुभमन गिल एक स्थान के फायदे के साथ अब ODI रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके पास 750 रेटिंग अंक है।शुभमन गिल ने सोमवार को नेपाल के खिलाफ एशिया कप 2023 के लीग स्टेज मुकाबले में 62 गेंद पर 8 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 67 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। जिसके चलते उन्हें लाभ हुआ है।

वहीं दूसरी तरफ ईशान किशन की बात करें तो उन्हें ताजा वनडे रैंकिंग में 12 पायदान का फायदा हुआ है। वह 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके पास 624 रेटिंग अंक है। ईशान किशन ने 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान मुश्किल हालात में टीम इंडिया के लिए 81 गेंद का सामना करते हुए 82 रनों की पारी खेली थी। हालांकि नेपाल के खिलाफ दूसरे मैच में ईशान किशन के बल्लेबाजी करने का नंबर नहीं आया था।

बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने 882 रेटिंग अंक के साथ टॉप पर कब्जा जमाया हुआ है। दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज रैसी वैन डेर डूसन ने 777 रेटिंग अंक के साथ अपना जलवा कायम रखा है। वहीं विराट कोहली,शुभमन गिल के बाद दूसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं। जिन्होंने टॉप-10 में जगह बनाई है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 690 रेटिंग अंक के साथ 11 वें पायदान पर हैं।

वनडे क्रिकेट में गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो प्रथम पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड हैं।जिनके पास 705 रेटिंग अंक है। इस लिस्ट में 652 रेटिंग अंक के साथ मो. सिराज(8वां) एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं। जिन्हें टॉप-10 में जगह मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय