Homeफीचर्डक्रिकेट में एक बार फिर आया मैच फिक्सिंग का जिन्न, KKR का...

संबंधित खबरें

क्रिकेट में एक बार फिर आया मैच फिक्सिंग का जिन्न, KKR का गेंदबाज हुआ गिरफ्तार

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सचित्रा सेनानायके को मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप के चलते गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार यानी 6 सितंबर को उसकी गिरफ्तारी हुई।सचित्रा सेनानायके पर साल 2020 में लंका प्रीमियर लीग(LPL)के दौरान मैच फिक्सिंग करने के गंभीर आरोप लगे थे। इस खिलाड़ी ने कथित तौर पर अन्य खिलाड़ियों को मैच फिक्सिंग करने के लिए उकसाया था। गिरफ्तारी के तीन सप्ताह पहले इस खिलाड़ी पर विदेश जाने पर अदालत ने रोक लगाया था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक,सचित्रा सेनानायके ने श्रीलंका के खेल मंत्रालय की विशेष जांच ईकाई के सामने आत्मसमर्पण किया है।

श्रीलंकाई खिलाड़ी पर यह आरोप है कि,उसने टेलीफोन के माध्यम से दो खिलाड़ियों से मैच फिक्सिंग करने के लिए संपर्क किया था।कोलंबो की मुख्य मजिस्ट्रेट अदालत में सचित्रा सेनानायके पर यह मामला शुरू होने के बाद उस पर देश छोड़ने को लेकर प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि श्रीलंकाई खिलाड़ी ने इस मामले को पूरी तरीके से निराधार बताया है।

सचित्रा सेनानायके श्रीलंका क्रिकेट टीम के छोटे-मोटे खिलाड़ी नहीं रहे हैं। श्रीलंका के इस गेंदबाज ने अपनी टीम के लिए साल 2014 में T20 वर्ल्ड कप जैसा महत्वपूर्ण टूर्नामेंट भी खेला है। जिस दौरान इसने कुल 6 मैच खेले थे। जिसमें इसने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।उस दौरान श्रीलंकाई टीम T20 क्रिकेट में विश्व विजेता बनी थी।सचित्रा सेनानायके साल 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए IPL भी खेल चुका है। जहां उसने 8 मुकाबले में 9 विकेट चटकाए हैं।

38 वर्षीय श्रीलंकाई गेंदबाज सचित्रा सेनानायके ने अपनी टीम के लिए एक टेस्ट, 49 वनडे और 24 T20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उसने क्रमशः 0,53,25 विकेट अपने नाम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय