Homeफीचर्डक्या IPL 2024 खेलेंगे मिशेल स्टार्क? वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान

संबंधित खबरें

क्या IPL 2024 खेलेंगे मिशेल स्टार्क? वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल वह IPL 2024 खेलने की तैयारी में है। उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है। जिसका मतलब यह है कि यदि IPL की कोई फ्रेंचाइजी आगामी सीजन के लिए उन पर बोली लगती है तो साल 2015 के बाद उनके लिए यह पहला मौका होगा,जब वह इस बड़े टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे।मिशेल स्टार्क ने विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए दो सीज़न में 27 मैच खेले हैं। उन्होंने साल 2018 में IPL खेलने की कोशिश की थी। उस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन पर बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। परंतु चोटिल होने के कारण वह नहीं खेल पाए थे।

दरअसल वह अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए तथा टेस्ट क्रिकेट पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करने के लिए दुनिया के सबसे महंगे क्रिकेट लीग को मिस कर रहे थे। परंतु अब उन्होंने दोबारा इसमें एंट्री करने का मन बना लिया है। हालांकि इससे पहले जब उनसे IPL में वापसी करने को लेकर सवाल किया गया था तब 33 वर्षीय गेंदबाज ने अपने देश के लिए अधिक टेस्ट मैच खेलने की बात कहकर इसे खारिज कर दिया था। परंतु अब उन्होंने कल्टी मारी है। इसके पीछे वर्ल्ड कप 2024 में खेलने की उनकी मंशा हो सकती है।

विलो टॉक क्रिकेट पॉडकास्ट से बात करते हुए स्टार्क ने कहा, “देखिए 8 साल हो गए हैं। मैं निश्चित रूप से अगले IPL में वापस जा रहा हूं।यह देखने का एक अच्छा मौका है कि यदि किसी को IPL में दिलचस्पी है, तो टी20 विश्व कप का नेतृत्व करें। और इस सर्दी की तुलना में अगले साल कुछ हद तक शांत सर्दी है, इसलिए मुझे लगता है कि यह एक सही मौका है। मेरा नाम वहां आप डाल सकते हैं।”

बताते चलें कि, पांच बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया ने अभी हाल ही में आगामी 5 अक्टूबर से होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है। जिसमें मिशेल स्टार्क एक अहम हिस्सा है। वहीं IPL में मिशेल स्टार्क के प्रदर्शन की बात करें तो 27 मैचों में उन्होंने कुल 34 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका औसत 20.38 और इकोनॉमी 7.17 की रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय