HomeT20 World CupICC की T20I रैंकिग आई, इस बल्लेबाज ने लम्बी छलांग लगाई, सूर्यकुमार...

संबंधित खबरें

ICC की T20I रैंकिग आई, इस बल्लेबाज ने लम्बी छलांग लगाई, सूर्यकुमार ने नहीं छोड़ा पहला स्थान

आगामी 2 जून से T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर होने जा रही है, इससे पहले आईसीसी ने अपनी टी20 रैंकिंग जारी की, जिसे हमने देखा तो पाया कि कुछ विदेशी खिलाड़ियों के स्थान में काफी फेरबदल देखने को मिला और दो भारतीय खिलाड़ी टॉप-10 में अपना स्थान कब्जाए हुए हैं। तो आइये जानते हैं कि किस खिलाड़ी का कौन सा स्थान है?

दरअसल, टी20 की इस बल्लेबाजी रैंकिंग में टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 861 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं, तो वहीं यशस्वी जायसवाल 714 पॉइंट के साथ छठवां स्थान काबिज किए हुए हैं, जबकि इन्होंने अगस्त 2023 के में टी20 डेब्यू किया था इसके बाबजूद ये अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के चलते टॉप-10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे और अब टी20 फार्मेंट में सूर्यकुमार यादव के बाद दूसरे सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाज हैं।

इन खिलाड़ियों की टी20 रैंकिंग में देखने को मिला बड़ा फेरबदल

इस रैंकिंग में वेस्टइंडीज के ब्रैडन किंग ने 704 पॉइंट के साथ पांच स्थानों की लंबी छलांग लगाकर टॉ-10 में 8वें स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया और वहीं इंग्लैंड के जोस बटलर को एक स्थान के इजाफे साथ 7वें नम्बर पर चले गए। यहां इंग्लैंड के एक और खिलाड़ी फिल सॉल्ट दूसरे स्थान पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं। इस रैंकिंग में पाकिस्तान के दो खिलाड़ी रिजवान और बाबर आजम तीसरे व चौथे स्थान पर काबिज हैं। साथ ही द.अफ्रीका के तीन खिलाड़ी एडेन मार्करम हेंड्रिक्स और रिले रोसौव पांचवे, नवें व 10वें स्थान पर हैं यहां रिले को तीन पायदान का खामियाजा भुगतना पड़ा फिर टॉप-10 में काबिज हैं।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय