टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज से पहले कल यानी 1 जून को भारत और बांग्लादेश के बीच न्यूयॉर्क में वॉर्म-अप मुकाबला खेला जाएगा, जिसके लिए टीम इंडिया अपनी तैयरियां पूरी कर चुकी है। फिर इसके बाद वेस्टइंडीज की सरजमीं पर टी20 टूर्नामेंट मुकाबलों का आयोजन होगा। जहां की पिचों को लेकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी व वर्तमान कमेंटेटर सुनील गावस्कर का एक बड़ा बयान निकलकर सामने आया है जिसने खिलाड़ियों के मनोबल को काफी बढ़ा दिया है, तो आइये जानते हैं इन्होंने अपने बयान में ऐसा क्या कहा-
भारतीय टीम की गेंदबाजी पर बोले गावस्कर
दरअसल, लगभग 80 दशकत पुरानी पिचों को लेकर गावस्कर का मानना है कि पिचों की धीमी गती को देखते हुए भारतीय सिलेक्टरो नें गेंजबाजी का संतुलन काफी अच्छे से बैठाया है जिसको लेकर गावस्कर ने कहा, “वेस्ट इंडीज की पिचों को देखते हुए गेंदबाजी में संतुलित आक्रमण सबसे महत्वपूर्ण है। इसीलिए भारत तीन स्पिनरों और दो तेज गेंदबाजों के साथ जा सकता है, जबकि हार्दिक पंड्या बैकअप तेज गेंदबाज के रूप में होंगे। मुझे लगता है इससे टीम का संतुलन बना रहेगा।”
टीम इंडिया की बल्लेबाजी को लेकर बोले गावस्कर
सुनील गावस्कर का मानना है कि टीम इंडिया के बल्लेबाजों को इन धीमी पिचों पर बल्लेबाजी करने ज्यादा समस्या नहीं आएगी। अर्थात इन परिस्थियों का सामना करने में हमारे बल्लेबाज काफी सक्षम हैं। जिसको लेकर उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि बल्लेबाजों को सामंजस्य बैठाने में ज्यादा समस्या नहीं होगी। क्योंकि आजकल के बल्लेबाज बैकफुट की जगह फ्रंटफुट पर खेलने में ज्यादा सशक्त हैं। अमेरिका में ड्रॉप इन पिच पर बाउंस होगा तो बैकफुट पर ज्यादा खेलना होगा। जबकि वेस्ट इंडीज में स्पिन ट्रैक पर फ्रंटफुट पर ज्यादा खेलना होगा।”