HomeIND vs ZIMT20 seriesICC की टी20 रैंकिंग आई, बुमराह ने लंबी छलांग लगाई, हार्दिक बनें...

संबंधित खबरें

ICC की टी20 रैंकिंग आई, बुमराह ने लंबी छलांग लगाई, हार्दिक बनें नंबर बन हरफनमौला खिलाड़ी, जानें पूरी जानकारी

अभी कुछ ही दिनों पहले ICC टी20 वर्ल्ड कप फाइनल हुआ, इसके बाद अभी हालिया समय में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने अपनी रैंकिग जारी कर दी, जिसके आते ही सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया और इस रैंकिंग में सभी फैंस अपने प्रिय खिलाड़ियों का स्थान जानने को वेताव हो गए, तो आइये हम आपको सभी खिलाड़ियों के स्थान की जानकारी विस्तार से देने जा रहे हैं कि कौन से खिलाड़ी ने किस पायादान अपनी जगह बना ली है, पूरी जानकारी के लिए आप हमारे साथ अंत तक बने रहें।

जसप्रीत बुमराह ने लगाई लंबी छंलाग

ICC द्वारा जारी की गई टी20I रैंकिग में टीम इंडिया के पेसर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया और 12 स्थानो की लंबी छलांगाकर 12वें पायदान पर आ गए। टी20I विश्व कप के दौरान बुमराह ने 8 मुकाबलों में गेंदबाजी की और इस दौरान ये 8.27 के औसत से 15 विकेट चटकाने में कामयाब रहे, जहां इनका इकॉनमी रेट 4.18 का रहा।

हार्दिक पांड्या बनें दुनिया के पहले ऑलराउंडर खिलाड़ी

टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया के उपकप्तान रहे हार्दिक पांड्या दुनियां के नम्बर बन हरफनमौला खिलाड़ी बन गए, ऑलराउंडर की लिस्ट में ये पहले तीसरे स्थान पर थे और अब दो स्थानों की छलांग लगाकर पहले स्थान पर आ गए। वर्ल्ड कप में इन्होने 8 मुकाबले खेले जहां 150 के स्ट्राइक रेट व 48 के औसत से 144 रन बनाए। जहां एक मुकाबले में सर्वाधिक स्कोर 50 रन रहा। इस दौरान गेंदबाजी करते हुए पांड्या ने 11 विकेट भी झटके।

ऑलराउंडर की सूची में अक्षर पटेल ने लगाई लंबी छलांग

यहां ऑलराउंडर की लिस्ट में पांड्या के बाद अक्षर पटेल दूसरे खिलाडी हैं जिनका नाम टॉप 15 में शामिल है यहां अक्षर ने 7 स्थानों की छलांग लगाकर 12 वें स्थान पर कब्जा जमा लिया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान इन्होंने 4 और पांचवे नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए 92 रन बनाए और साथ ही गेंदबाजी के करते हुए 9 विकेट भी झटके।

बॉलिंग रैंकिंग में ये 4 भारतीय खिलाड़ी टॉप 15 में शामिल

ICC की गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो यहां भारत के 4 खिलाड़ी टॉप 15 की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इसमें अक्षर पटेल को एक स्थान का फायदा हुए और ये 7वें पायदान पर चले गए तो वहीं कुलदीप यादव को 3 स्थानों का फायदा हुए और ये 9वें पायदान पर अपनी जगह बनाने में कायम रहे। फिर जसप्रीत बुमराह 12 पायदान के इजाफे के साथ 12वें स्थान पर आ गए और वहीं अर्शदीप को यहां 4 स्थानों का फायदा हुआ जिसके चलते ये बुमराह के बगल में 13 वें स्थान पर अपनी जगह कायम कर सके।

बल्लेबाजी रैंकिंग में नहीं देखने मिला कोई खास फेबदल

यहां हमने बल्लेबाजी टॉप 20 रैंकिंग को देखा तो पाया टीम इंडिया के चमकते सितारे यशस्वी जायसवाल बिना किसी फायदा या नुकसान के 7वें पायदान पर पहले से ही कायम हैं क्योंकि इन्हें इस वर्ल्ड कप में खेलने का मौका नहीं मिला और यहां ट्रेविस हेड पहले स्थान पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ को एक पायादन का नुकासान हो गया है और ये 20वें स्थान पर चले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय