Homeworld cup 2023ICC ने अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन का किया ऐलान,6 भारतीयों को मिली...

संबंधित खबरें

ICC ने अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन का किया ऐलान,6 भारतीयों को मिली जगह,वर्ल्ड चैंपियन कप्तान बाहर

ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। इस हार के साथ भारतीय टीम का वनडे क्रिकेट के इतिहास में तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी टूट गया है। वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी ICC ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। ICC ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को इस सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन का भी कप्तान चुना है। इसके अतिरिक्त इस प्लेइंग 11 में भारत के कुल 6 खिलाड़ियों ने जगह बनाई है। परंतु हैरान करने वाली बात यह है कि, ऑस्ट्रेलिया को विश्व चैंपियन बनने वाले कप्तान पैट कमिंस इस प्लेइंग का हिस्सा नहीं है।

भारतीय प्लेयर्स का रहा दबदबा

वहीं दूसरी तरफ वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के लिए कमाल का प्रदर्शन करने वाले रचिन रवींद्र भी ICC की इस टीम में शामिल नहीं हो सके हैं। प्लेइंग 11 में शामिल भारत के 6 खिलाड़ियों की बात करें तो उसमें विराट कोहली, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और कप्तान रोहित शर्मा का नाम शामिल है। विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में भारत के लिए 765 रन बनाए हैं, जो सर्वाधिक था।

इसके अलावा मोहम्मद शमी ने तेज गेंदबाज के रूप में भारत के लिए 7 मुकाबले में 24 विकेट चटकाए थे।उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा को पछाड़कर गोल्डन बॉल पर कब्जा जमाया है। जबकि केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने भी भारत को फाइनल में पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ICC की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन में श्रीलंका का एक, न्यूजीलैंड का एक, दक्षिण अफ्रीका का एक और ट्रॉफी जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ी शामिल हैं।

वर्ल्ड कप की बेस्ट प्लेइंग इलेवन (ICC की नजर में)-

क्विंटन डिकॉक, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, डेरिल मिचेल, केएल राहुल, ग्लेन मैक्सवेल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, दिलशान मदुशंका, एडम जाम्पा और मोहम्मद शमी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय