Homeफीचर्डIPL 2024 खेलेंगे Rishabh Pant, DC के हेड कोच Ricky Ponting ने...

संबंधित खबरें

IPL 2024 खेलेंगे Rishabh Pant, DC के हेड कोच Ricky Ponting ने अपने बयान में वापसी को लेकर सबकुछ बताया

IPL 2024 खेलेंगे ऋषभ पंत..जितने भी फैंस अभी तक ऋषभ पंत की वापसी की पक्की खबर का इंतजार कर रहे थे..उनके लिए गुड न्यूज़ हैं..उन्हें हम बता दें..दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग का बयान आया..ऋषभ पंत की वापसी को लेकर उन्होंने सबकुछ बताया..

रिकी पोंटिंग ने अपने इस बयान में बताया है कि, ऋषभ पंत कितने मैच खेलेंगे? ऋषभ पंत विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं? इसके अलावा और भी बहुत कुछ..तो सबकुछ जानने के लिए देखिए रहिए..हमारी यह रिपोर्ट

30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हुए ऋषभ पंत..लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। उनकी वापसी को लेकर कई खबरें आईं..हमने भी आपको कई खबरें बताई..लेकिन उनमे से कोई भी खबर पक्की नहीं थी। हालांकि ऐसा माना जा रहा था कि, ऋषभ पंत IPL 2024 में वापसी ज़रूर कर लेंगे। ऋषभ पंत इस वक़्त NCA में रिहैब की प्रक्रिया से गुज़र भी रहे हैं। जहाँ वह IPL 2024 में वापसी करने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए ऋषभ पंत अपने फैंस को लगातार अपडेट भी देते रहते हैं। इसी बीच IPL 2024 में ऋषभ पंत की वापसी को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने सबकुछ बता दिया है।

रिकी पोंटिंग ने ESPNcricinfo पर बात करते हुए बताया, “ऋषभ को पूरा विश्वास है कि वह खेल पाएगा। लेकिन किस रोल के लिए होगा इसे लेकर हम निश्चित नहीं हैं। आप सोशल-मीडिया देख रहे होंगे। वह एक्टिव है और अच्छी तरह से चल रहा है।”

रिकी पोंटिंग ने आगे कहा, “हम पहले गेम से केवल छह हफ्ते दूर हैं। इसलिए हम कन्फर्म नहीं है कि वह विकेटकीपिंग कर पाएगा या फिर नहीं। लेकिन जब मैं उससे पूछूंगा तो वो यही कहेगा कि मैं हर मैच खेलूंगा, कीपिंग करूंगा और नंबर-4 पर बैटिंग करूंगा। वह बिल्कुल ऐसा ही है, वह बहुत ही डाइनैमिक प्लेयर है। वह स्पष्ट रूप से हमारा कप्तान है। पिछले साल हमने उसे काफी मिस किया था।”

इसके बाद रिकी पोंटिंग ने कहा कि, “अगर ऋषभ पंत सारे मैचों में खेलने के लिए फिट नहीं रहेंगे, तो फ्रेंचाइजी उन्हें 14 में से 10 मैच या जितने भी गेम हो, उतने गेम के लिए टीम में ला सकती है, तो यह बोनस से कम नहीं रहेगा।”

अब रिकी पोंटिंग ने यह साफ़ कर दिया है..इस बात की पुष्टि कर दी है कि, ऋषभ पंत IPL 2024 में ज़रूर खेलेंगे और यहाँ पर ऋषभ पंत की हिम्मत को सल्युट है..मतलब इतनी ज्यादा चोट लगने के बावजूद वह मैदान पर वापसी के लिए सिर्फ तैयार ही नहीं बल्कि हर मैच खेलने के लिए तैयार हैं। अब गाबा का घमंड तोड़ा है..खिलाड़ी में दम तो है..आप में से कितने लोग चाहते हैं कि ऋषभ पंत IPL 2024 में खेलें..फटाफट से हमें कमेंट में बताएं..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय