HomeAsiacup2023'मैं अपने देश के बारे में अपशब्द नहीं सुन सकता…',वायरल वीडियो को...

संबंधित खबरें

‘मैं अपने देश के बारे में अपशब्द नहीं सुन सकता…’,वायरल वीडियो को लेकर गौतम गंभीर ने दी सफाई

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर के द्वारा कुछ प्रशंसकों को मिडिल फिंगर दिखाने का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो भारत-नेपाल मुकाबले के दौरान का बताया जा रहा है। जिसके चलते सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। दरअसल वायरल वीडियो के बैकग्राउंड में यह सुनाई पड़ रहा है कि कुछ प्रशंसक विराट-विराट के नारे लगा रहे हैं। इसके बाद गौतम गंभीर उन्हें अपनी मिडिल फिंगर दिखाते हैं। इस मामले को लेकर अब पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने खुद सफाई दे दी है। उन्होंने बाकायदा मीडिया को संबोधित कर स्पष्टीकरण दिया है। उससे पहले आप वायरल वीडियो में देखिए की दर्शकों के हूटिंग के दौरान गौतम गंभीर किस प्रकार से अपनी मिडिल फिंगर दिखाते हैं।

गौतम गंभीर ने अपनी सफाई में क्या कहा?

मिडिल फिंगर दिखाने वाले प्रकरण को लेकर
पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि,”सोशल मीडिया पर जो कुछ भी दिखाया जाता है उसमें कोई सच्चाई नहीं होती है। सोशल मीडिया पर लोग अपनी तरीके से जो दिखाना चाहते हैं, वही दिखाते हैं। सच्चाई यह है कि अगर आप भारत विरोधी नारे लगाएंगे और हिंदुस्तान मुर्दाबाद जैसे अपशब्द बोलेंगे या कश्मीर को लेकर बात करेंगे तो बंदा मुस्कुराकर, नहीं चला जाएगा किसी भी तरीके से रिएक्ट जरूर करेगा। वहां पर दो या तीन पाकिस्तानी लोग थे जो एंटी इंडिया स्लोगन लगा रहे थे। यह मेरा नेचुरल रिएक्शन है, मैं अपने देश के बारे में इस तरीके की चीज सुन नहीं सकता। अगर आप देश के बारे में उल्टा-सीधा बोलेंगे या व्यक्तिगत रूप से मेरे बारे में कुछ गलत बोलेंगे तो मैं उस तरीके का व्यक्ति नहीं हूं कि उसे सुनकर चला जाऊंगा।”

गौतम गंभीर ने आगे कहा कि, “जब आप मैच देखने आए हैं तो आपको किसी भी तरीके का राजनीति या राजनीतिक रिएक्शन देने की जरूरत नहीं है। आप मैच का लुत्फ उठाइए। भारत के फैंस अपनी टीम को सपोर्ट करते हैं,आप अपनी टीम को सपोर्ट करिए उसमें कोई बुराई नहीं है। लेकिन यहां राजनीति करने की जरूरत नहीं है।”

बताते चलें कि, गौतम गंभीर एशिया कप 2023 में भारत की तरफ से कमेंट्री कर रहे हैं। जहां वह भारतीय टीम की खामियों को उजागर करने के साथ-साथ अच्छा प्रदर्शन करने पर टीम की सराहना भी कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी फेवरेट टीम का चुनाव भी किया है। जो इस प्रकार है-

वनडे विश्व कप 2023 के लिए गौतम गंभीर की भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय