वर्ल्ड कप 2023 के लिए BCCI अपने स्क्वॉड का ऐलान आज करने वाली है। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह जैसे नामों का चयन बिल्कुल तय है। इसमें एक बड़ा नाम धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का भी है। इनके चयन पर भी किसी भी तरीके का संदेह नहीं है। पिछले कुछ समय से क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए मध्य क्रम में गेंद और बल्ले से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। रवींद्र जडेजा के परफॉर्मेंस और उनमें हुए इंप्रूवमेंट को लेकर बातचीत करते हुए पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने आगामी वर्ल्ड कप में उनकी अहमियत को समझाया है।
संजय मांजरेकर का मानना है कि, पिछले कुछ वर्षों में रवींद्र जडेजा ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में महत्वपूर्ण सुधार किए हैं। जिसका नतीजा है कि वह अब सीमित होकर प्रारूप में टीम इंडिया के लिए अहम कड़ी बन चुके हैं।
रवींद्र जडेजा को लेकर बातचीत करते हुए संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि,”बहुत अच्छा मौका है, यह लगभग निश्चित है कि वह विश्व कप के सभी मैच खेलेंगे। भारत को करना होगा,उनके बिना काम नहीं चलेगा। अक्षर पटेल रिजर्व में होंगे लेकिन जडेजा पहली पसंद के स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर होंगे। अगर रफ पिच है, अगर आपके पास गुणवत्तापूर्ण प्रतिद्वंद्वी है, तो वह 10 ओवर में मैच खत्म कर देंगे।”
हालांकि, संजय मांजरेकर ने ऑलराउंडर के रूप में रवींद्र जडेजा को युवराज सिंह की कैटेगरी में रखने से इनकार किया। उनका मानना है कि, युवराज सिंह से रवींद्र जडेजा की तुलना करना एक तरीके की अतिश्योक्ति होगी। परंतु निश्चित रूप से वह वर्ल्ड कप वाली टीम में जगह बनाने में सफल होंगे।
बताते चलें कि,एशिया कप 2023 के पांचवें मुकाबले में नेपाल के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी की है। उन्होंने कुल 10 ओवरों में 40 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाए। जिसके चलते भारत नेपाल को 48.2 ओवर में 230 रनों पर समेटने में सफल रहा और सुपर-4 में जगह बनाई।