HomeIPL 2024HRS vs RR: क्वालीफायर-2 मुकाबले में हैदराबाद ने बाजी मारी, इतनी बार...

संबंधित खबरें

HRS vs RR: क्वालीफायर-2 मुकाबले में हैदराबाद ने बाजी मारी, इतनी बार पहुंच चुकी है फाइनल मकबले में

कल 24 मई को राजस्थान और हैदराबाद के बीच IPL 2024 का फाइनल मुकाबला चेन्नई में खेला गया, जिसमें HRS ने 36 रनों से बाजी मारी और फाइनल के लिए टिकट कटा लिया। यह तीसरी बार है जब हैदराबाद फाइनल मुकाबले में पहुंची है, जिसमें एक बार साल 2016 में बेंगलुरु को 8 रन से हराकर सनराइजर्स टीम चैंपियन का खिताब भी अपने नाम करने में कामयाब रही।

दरअसल, कल टॉस जीतकर राजस्थान टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इधर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद टीम ने पूरे 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। वहीं, जबावी कार्यवाही में राजस्थान टीम के बल्लेबाजों ने 36 रन पहले ही अपने घुटने टेक दिए। अर्थात 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सके।

देखें किन खिलाड़ियों का कैसा रहा प्रदर्शन

हैदराबाद टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी, जिसमें एक मात्र खिलाड़ी हैनरिक क्लासेन ने 34 गेंदे खेलते हुए 50 रनों के साथ अर्धशतक जड़ा और यहां राहुल त्रिपाठी ने सर्वाधिक 246.66 के स्ट्राइक रेट से 37 रन जड़े। ट्रेविस हेड 28 गेंदो में 34 रन, शाहबाज 100 के स्ट्राइक रेट से 18 रन व अभिषेक शर्मा 5 गेंदो में 12 रन बनाने में कामयाब रहे। वहीं इस दौरान गेदबाजी पर नजर ड़ालें तो ट्रेंट बोल्ट व आवेश खान ने 3-3 विकेट झटके और यहां संदीप शर्मा 2 विकेट लेने में कामयाब रहे।

फिर यहां राजस्थान की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो इस दौरान ध्रुव जुरैल ने 35 गेंदे खेलीं जिसमें 2 सिक्स व 7 चौकों के साथ 56 रनों की अर्धशतकीय पारी जड़ी। यशस्वी जयसवाल ने 200 के स्ट्राइक रेट से 42 रन बनाए। टॉम कोहसर-कैडमोर व संजू सैमसन ने 10-10 गेंदे खेलीं जिसमें 16 व 11 रन बनाए। वहीं रियान पराग व रोवमन पॉवेल ने 6-6 गेंदे खेलीं जिसमें 10 व 12 रन जड़े। इसी दौरान गेंदबाजों में शाहबाज अहमद 3 व अभिषेक शर्मा ने 2 विकेट लिए। साथ ही पैट कमिंस 1 व टी नटराजन भी 1 विकेट लेने में कामयाब रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय