Homeफीचर्डशाहीन,नसीम और हारिस की तिकड़ी से कैसे निपटेगा भारत ? पूर्व ओपनर...

संबंधित खबरें

शाहीन,नसीम और हारिस की तिकड़ी से कैसे निपटेगा भारत ? पूर्व ओपनर ने पूछा सवाल

रविवार को एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है। यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में खेला जाएगा। अपने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से पटखनी दी है। इसके अलावा भारत ने भी अपने पिछले मैच में नेपाल को 10 विकेट से हराया है। ऐसे में इस दोनों टीमों का हौसला बुलंद रहने वाला है। दरअसल भारत इस टूर्नामेंट में अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ चुका है। बारिश से बाधित इस मैच का भले ही नतीजा नहीं निकला था। परंतु भारत के शीर्ष स्तरीय बल्लेबाज पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए थे। उपकप्तान हार्दिक पांड्या और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के द्वारा मुश्किल परिस्थितियों में लगाए गए अर्धशतक शतक के चलते भारतीय टीम 266 रनों तक पहुंच सकी थी।

अब जब एक बार फिर से दोनों टीम में आमने-सामने हैं, तो लोगों के जेहन में यह सवाल है कि इस बार भारतीय टीम पाकिस्तान गेंदबाजों का किस तरीके से सामना करती है। क्योंकि पाकिस्तान के पास शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ जैसे मजबूत गेंदबाजों की तिकड़ी है। जिसका सामना करना विश्व की किसी भी टीम के लिए चुनौती पूर्ण होता है।

भारतीय टीम रविवार को होने वाले मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाजों का किस तरीके से सामना कर सकती है, इसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए, आकाश चोपड़ा ने कहा, “प्रेमदासा स्टेडियम में आम तौर पर एक अच्छी पिच होती है।आपको यहां हर जगह थोड़ी चिपचिपी पिच मिलेगी, आपको भारत या पाकिस्तान (लाहौर, मुल्तान और कराची।)में कई बार मिलने वाली पिचों के विपरीत, बहुत सपाट पिच नहीं मिलती है।”

पूर्व सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा कि, “इसमें(पिच में) गेंदबाजों के लिए कुछ ऐसा है जो इसे बहुत दिलचस्प बनाता है। भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ के खतरे से पार पाना है? क्या एक बार फिर बड़ा संकट मंडरा रहा है?”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय