Homeफीचर्डभारत-पाकिस्तान मैच को विशेष रूप से रिजर्व डे देने के मसले पर...

संबंधित खबरें

भारत-पाकिस्तान मैच को विशेष रूप से रिजर्व डे देने के मसले पर मचा बवाल,तो SRI और BAN ने मामले को लेकर……

शुक्रवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल ने भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में होने वाले सुपर-4 मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखने का प्रावधान किया है। दरअसल रविवार को होने वाले इस मैच पर भारी बारिश की आशंका है। इसलिए ACC ने विशेष निर्णय लेते हुए केवल एक मैच में रिजर्व डे रखने की पहल की।ACC के इस निर्णय को लेकर तमाम क्रिकेट पंडितों का मानना था कि, इससे बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें नाराज हो सकती हैं। इसलिए क्रिकेट के गलियारों में ACC के इस विशेष निर्णय की आलोचना भी होने लगी। अब भारत और पाकिस्तान मैच के लिए रखे गए रिजर्व डे को लेकर श्रीलंका और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की प्रतिक्रिया सामने आ गई है। इन दोनों बोर्डों का कहना है कि,ACC द्वारा यह निर्णय उनकी सहमति के बाद ही लिया गया है।

श्रीलंका क्रिकेट ने टूर्नामेंट के बीच हुए इस बदलाव को लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि,”सुपर 11 एशिया कप सुपर-4 चरण के भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए रिजर्व डे सुपर 4 प्रतिस्पर्धी टीमों के सभी चार सदस्य बोर्डों के परामर्श से लिया गया था।उसी के अनुसार, ACC ने सहमति वाले परिवर्तन को प्रभावित करने के लिए टूर्नामेंट की खेल परिस्थितियों को प्रभावी ढंग से संशोधित किया।”

श्रीलंका के अलावा बांग्लादेश ने भी एक ट्वीट कर अपनी सहमति दर्ज कराई। बांग्लादेश क्रिकेट ने लिखा कि,”सुपर 11 एशिया कप सुपर 4 चरण में भारत पाकिस्तान के मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे जोड़ा गया है। जिसने एशिया कप खेलने की स्थिति को प्रभावी ढंग से संशोधित किया है। स्थिति स्पष्ट करने के लिए, यह निर्णय भाग लेने वाली सभी चार टीमों और ACC की सहमति से लिया गया है।”

मतलब मामला स्पष्ट है कि, भारत-पाकिस्तान मैच के लिए विशेष रूप से दिए गए रिजर्व डे को लेकर बांग्लादेश और श्रीलंका को किसी भी तरीके की आपत्ति नहीं है। बताते चलें कि, इस मैच के अलावा एशिया कप 2023 का फाइनल ही एकमात्र मैच है, जिसके लिए रिजर्व डे का प्रावधान किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय