Homeफीचर्डBCCI के सेन्ट्रल कांट्रेक्ट में कितने और कौन से क्रिकेटर शामिल हैं,...

संबंधित खबरें

BCCI के सेन्ट्रल कांट्रेक्ट में कितने और कौन से क्रिकेटर शामिल हैं, व किस खिलाड़ी को कितनी धनराशी मिलती है

अभी 28 फरवरी को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एक साल का अपने सेन्ट्रल कांट्रेक्ट का ऐलान किया था जोकि 1 अक्टूबर 2023 से 30 सितंबर 2024 तक के लिए लागू है, इसमें कुल 30 खिलाड़ियों को शामिल किया गया, जिन्हें चार श्रेणियों में बांटा गया है। अगर पहली श्रेणी की बात की जाए तो इसे Grade A+ के नाम से जानते हैं।

Grade A+ में शामिल खिलाड़ी

इसमें चार खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह व रविंद्र जडेजा शामिल हैं। इस श्रेणी वाले खिलाड़ियों को मैच फीस से हटकर 7 करोड़ रु सालाना प्रति खिलाड़ी को दिए जाते हैं।

Grade A के खिलाड़ी

वहीं अगर दूसरी श्रेणी की बात करें तो इसको Grade A नाम से जाना जाता है, जिसमें कुल 6 खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पाड्या को जगह मिली है। अगर इनको मिलने वाली राशी की बात करें तो प्रत्येक खिलाड़ी को मैच फीस से हटकर 5 करोड़ रु सालाना दिया जाएगा।

Grade B के खिलाड़ी

अगर तीसरी श्रेणी की बात करें तो इसको Grade B नाम से जानते हैं, इसमें कुल पांच खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल व यशस्वी जायसवाल को जगह मिली है, अगर इनको मिलने वाली धनराशी की बात करें तो मैच फीस से हटकर प्रत्येक खिलाड़ी को 3 करोड़ रु प्रतिवर्ष मुहैया कराए जाते हैं।

Grade C में कितने खिलाड़ी शामिल हैं

चौथी श्रेणी को Grade C के नाम से जाना जाता है, इसमें शामिल होने वाले खिलाडियों की संख्या कुल 15 है जिसमें रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुवे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, बाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटिदार। इन क्रिकेटरों कों मिलने वाली राशि मैच फीस से हटकर 1 करोड़ प्रति खिलाड़ी को सालाना मिलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय