जब से बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया है, तभी से कई खिलाड़ियों को लेकर क्रिकेट जगत में हलचल का माहौल देखने को मिला है, जिसके सबसे मुख्य किरदार ईशान किशन और श्रेयस अय्यर दिखाई दिए, वहीं अब कुछ फैंस सोशल मीडिया पर यह भी सर्च करते दिखाई दिए कि सरफराज खान और ध्रुव जुरैल ने टेस्ट डेब्यू के दौरान ऐसा शानदार परफॉर्मेंस दिखाया कि दर्शकों में छाप छोड़ दी, फिर भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इन्हें कॉन्ट्रैक्ट में शामिल क्यों नहीं किया।
इस वजह से नहीं हुए शामिल
आपको बता दें, जुरैल व सरफराज का प्रदर्शन भले ही शानदार रहा हो लेकिन ये दोनों खिलाड़ी बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की निर्धारित योग्यताओं को पूरा नहीं कर सके जिसके चलते ये कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं हुए। जैसे ही जुरैल और सरफराज क्रिकेट बोर्ड के कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होने की शर्तों को पूरा कर लेंगे, वैसे ही इन्हें भारतीय टीम कि इस लिस्ट में शामिल हो जाएंगे और बीसीसीआई की तरफ से निर्धारित रकम इन्हें सालाना मुहैया कराई जाएगी, जिसमें क्रिकेट की तनख्वाह शामिल नहीं है।
BCCI कांट्रेक्ट में शामिल होने की शर्तें
दरअसल, भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होने के लिए कुछ शर्तें निर्धारित की गई हैं, जिन्हें इसका हिस्सा बनने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को पूरा करना जरूरी है। आपको बता दें, जो भी खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर भारतीय टीम के लिए कम से कम 10 टी20 या 8 वनडे या 3 टेस्ट मैच में से कोई एक शर्त पूरा करता हो, तो वह खिलाड़ी बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होने के योग्य बन जाएगा।
सरफराज व जुरेल ने नहीं की शर्तें पूरी
यहां अगर देखा जाए तो सरफराज खान और ध्रुव जुरैल भारतीय टीम के लिए अभी मात्र दो-दो टेस्ट मुकाबले ही खेले हैं। हालांकि, अभी इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दौरान यह दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा भी हैं और इस सीरीज का पांचवां मुकाबला खेलना अभी बाकी है। जैसे ही यह दोनों खिलाड़ी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा टेस्ट मैच खेल लेंगे, वैसे ही बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होने की निर्धारित एक शर्त को पूरा कर लेंगे और फिर कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा बनने के योग्य हो जाएंगे।