Homeफीचर्डBig News: IPL दो छोड़, मिलेंगे पूरे 15 करोड़, BCCI की नई...

संबंधित खबरें

Big News: IPL दो छोड़, मिलेंगे पूरे 15 करोड़, BCCI की नई Red Ball पॉलिसी आई, Test और Ranji Trophy खेलने वाले खिलाड़ियों की लॉटरी लगाई..

IPL दो छोड़..मिलेंगे पूरे 15 करोड़..BCCI की नई रेड बॉल पॉलिसी आई.. टेस्ट और रणजी खेलने वाले खिलाड़ियों की लॉटरी लगाई..!! जी हाँ, भारतीय क्रिकेट में अब क्रांतिकारी बदलाव होने वाले हैं। रणजी और टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले क्रिकेटर्स के दिन बदलने वाले हैं। दरअसल..BCCI रेड बॉल फॉर्मट खेलने वाले खिलाड़ियों पर छप्पर फाड़ पैसा बरसाने वाली है।

आपको बता दें..BCCI, टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ बातचीत कर रही है ताकि खिलाड़ियों के बीच टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट की दिलचस्पी को दोबारा से बढ़ाया जा सके।

दरअसल..इस वक़्त कई खिलाड़ी इंजरी और वर्कलोड मैनेजमेंट का बहाना बनाकर IPL खेलने के लिए टेस्ट और रणजी ट्रॉफी से दूरी बनाते हुए नज़र आने लग गए हैं। आपको बता दें..BCCI ने IPL ऑक्शन खत्म होने के बाद भी खिलाड़ियों में टेस्ट और रणजी ट्रॉफी में न खेलने की इच्छा देखी है, जिससे उपलब्ध खिलाड़ियों का पूल भी कम हो गया है।

बस इसी लिए BCCI ने रेड बॉल क्रिकेट..यानी कि..टेस्ट और रणजी के प्रति खिलाड़ियों की दिलचस्पी को दोबारा से बढ़ाने के लिए..टेस्ट और रणजी की मैच फीस को तीन गुना बढ़ाने का मन बना लिया है।

रेड बॉल खेलने वाले खिलाड़ियों की लगेगी लॉटरी
• इस वक़्त..एक खिलाड़ी..एक सीजन में सभी 10 रणजी मैच खेलकर लगभग 25 लाख रुपये कमाता है। जबकि एक IPL खिलाड़ी के लिए आधार मूल्य 20 लाख रुपये है।
• लेकिन..BCCI की नई रेड बॉल पालिसी के मुताबिक़..टेस्ट मैच और प्रथम श्रेणी मैच फीस को तीन गुना किया जा सकता है। BCCI की नई रेड बॉल पालिसी से पूरे रणजी ट्रॉफी खेलने वाले प्लेयर को लगभग 75 लाख रुपये कमाने का मौका मिलेगा। जो औसत IPL कॉन्ट्रैक्ट के बराबर है।
• इसी तरह, BCCI की नई रेड बॉल पालिसी से एक साल में भारत के लिए सारे टेस्ट मैच खेलने वाले प्लेयर को 15 करोड़ तक सैलरी मिल सकती है, जो एक शानदार IPL कॉन्ट्रैक्ट के बराबर है।

BCCI को सलाम है..मतलब..इतना बड़ा कदम..टेस्ट और रणजी के लिए..घरेलू क्रिकेट..को बचाने के लिए आज तक किसी भी क्रिकेट बोर्ड ने नहीं उठाया होगा। टेस्ट तो खैर बहुत बड़ा है..लेकिन..रणजी खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए..युवा खिलाड़ियों के लिए..उन खिलाड़ियों के लिए जो बहुत निचले स्तर से आएं हैं..बहुत सामान्य परिवार से आए हैं..जिनकी घर की स्थिति ठीक नहीं है..यह उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है।

आपकी क्या राय है BCCI की इस नई सोच..नई अप्रोच..नई पालिसी के बारें में..? कमेंट में हमें ज़रूर बताएं..!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय