HomeIND vs AUSदबाव में कैसे 100 मी लंबा छक्का लगाते हैं रिंकू सिंह? स्टार...

संबंधित खबरें

दबाव में कैसे 100 मी लंबा छक्का लगाते हैं रिंकू सिंह? स्टार फीनिशर ने खुद किया राज से पर्दाफाश

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की T20 सीरीज में खेले गए अभी तक के चार मुकाबले में रिंकू सिंह ने बतौर फीनिशर कमाल की बल्लेबाजी की है। रिंकू सिंह ने पहले मुकाबले में नाबाद 22रन, दूसरे मुकाबले में नाबाद 31 रन, तीसरे मुकाबले में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला, चौथे मैच में 46 रन बनाए। जिसके चलते भारतीय टीम ने सीरीज को जीतकर 3-1 की बढ़त बना ली है। रिंकू सिंह ने अपनी कमाल की बल्लेबाजी और संयम से सभी लोगों का दिल जीता है। वह आखिरी ओवरों में जिस कूल माइंडसेट के साथ बल्लेबाजी करते हैं, उसे देखना सुखद है।

चौथे T20 मुकाबले के बाद टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने रिंकू सिंह का इंटरव्यू लिया है। जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर लोगों के संग साझा किया है। जिसमें रिंकू सिंह ने इस बात का खुलासा किया है कि, वह मैदान पर इतना कूल रहकर प्रेशर वाली स्थिति में भी 100 मी का लंबा छक्का कैसे लगा देते हैं?

BCCI द्वारा अपलोड किए गए इंटरव्यू में जितेश शर्मा ने रिंकू सिंह से कहा कि,“आपका (रिंकू) बहुत शुक्रिया! क्योंकि जब हम खेल रहे थे तो आपने ही मुझे शांत रखा।” दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे मुकाबले में भारतीय टीम का 14वें ओवर में चौथा विकेट गिरने के बाद रिंकू सिंह और जितेश शर्मा के बीच 56 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई थी। जिसके चलते भारत का स्कोर 174 रनों तक पहुंच चुका था। जिसमें जितेश शर्मा ने 19 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली थी।

इंटरव्यू के अगले हिस्से में जब जितेश शर्मा ने रिंकू सिंह से उनके पावर हिटिंग की क्षमता के बारे में सवाल किया और पूछा कि, उनके 100 मीटर के लंबे छक्के का राज क्या है? इसपर रिंकू सिंह ने कहा कि, “आपके साथ ही जिम करता हूं, अच्छा खाता हूं। मुझे जिम में वजन उठाने का बहुत शौक है तो ये ताकत मुझमे अपने आप आ जाती है।”

इंटरव्यू के दौरान जब जितेश शर्मा ने रिंकू सिंह से पूछा कि आपको देखकर ऐसा नहीं लगता है कि, आप अपनी पहली इंटरनेशनल सीरीज खेल रहे हैं आप इतना शांत होकर कैसे खेल लेते हैं? इस पर रिंकू सिंह ने कहा कि,“इतने सालों से IPL खेल रहा हूं, ऐसी स्थिति में खेल चुका हूं और काफी अनुभव हो गया है, तो इसलिए ऐसा खेल पा रहा हूं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय