Homeफीचर्डBAN vs NZ 1st Test Match:बांग्लादेश ने किया बड़ा उलटफेर, कीवी टीम...

संबंधित खबरें

BAN vs NZ 1st Test Match:बांग्लादेश ने किया बड़ा उलटफेर, कीवी टीम को अपने घर में पहली बार चटाई धूल

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की समाप्ति के बाद सभी टीमें अब ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र के अन्तर्गत खेले जाने वाले टेस्ट मैच में अपना ध्यान केंद्रित कर चुकी हैं। इसी चैंपियनशिप के तहत बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेजबान बांग्लादेश ने एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 150 रनों से हराया। इस जीत के साथ बांग्लादेश की टीम ने न्यूजीलैंड को पहली बार अपने घर में टेस्ट मैच हराया है।

इससे पहले बांग्लादेश की टीम ने 23 महीने पहले माउंट मोंगानुई टेस्ट में न्यूजीलैंड को उसी के घर में हराया था। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच 5 दिनों तक चला। टेस्ट मैच के पांचवें दिन की शुरुआत न्यूजीलैंड ने 113 रन पर 7 विकेट, से आगे खेलकर की। परंतु न्यूजीलैंड की टीम इससे आगे 68 रन ही जोड़ सकी। जिसके चलते 150 रनों के बड़े अंतर से उन्हें यह मुकाबला गंवाना पड़ा।

दरअसल न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश की मेजबानी में कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें से उन्हें तीन टेस्ट मैचों में जीत मिली है,जबकि तीन टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। इसके अलावा यह पहला मौका है, जब न्यूजीलैंड की टीम को बांग्लादेश से उसी की जमीं पर हार का सामना करना पड़ा है।

मुकाबले की बात करें, तो इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 310 रन बनाए थे। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 317 रन बनाकर 7 रनों की बढ़त हासिल की। जिसमें केन विलियमसन के द्वारा बनाया गया 104 रन महत्वपूर्ण रहा। वहीं दूसरी पारी में बांग्लादेश में शानदार प्रदर्शन करते हुए 338 रन बना दिए। जिसका पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम 150 रन पीछे रह गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय