Homeफीचर्डमेजबानी विवाद : जयशाह के बयान पर तिलमिला उठे शाहिद अफरीदी, मेजबानी...

संबंधित खबरें

मेजबानी विवाद : जयशाह के बयान पर तिलमिला उठे शाहिद अफरीदी, मेजबानी के आंकड़े गिनाते हुए सोशल मीडिया पर काटा बवाल

एशिया कप 2023 का आयोजन श्रीलंका और पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के तहत हो रहा है। जिसके अन्तर्गत इस टूर्नामेंट में 4 मुकाबले पाकिस्तान की मेजबानी में तथा 9 मुकाबले श्रीलंका की मेजबानी में खेले जा रहे हैं। दरअसल पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का मूल आयोजक है। उसके पास पहले इस टूर्नामेंट के सभी मैचों की मेजबानी करने का विकल्प था। परंतु भारत के आपत्ति जताने के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान के साथ श्रीलंका को इस इवेंट का आयोजक बना दिया। एशिया कप 2023 के दौरान श्रीलंका में खेले जाने वाले अधिकतर मुकाबलों पर बारिश का साया मंडरा रहा है। जिसके चलते इस इवेंट की मेजबानी को लेकर एक बार फिर से बवाल मचा है।

दरअसल पाकिस्तान ने बचे हुए मुकाबलों को अपने यहां आयोजित करने की मांग की थी। जिसे ACC ने ठुकरा दिया है। इन सबके बीच BCCI के सेक्रेटरी और ACC के अध्यक्ष जयशाह ने एशिया कप 2023 के वेन्यू को लेकर एक बयान दिया था। जिस पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। आइए पहले यह जान लेते हैं कि जयशाह ने क्या कुछ कहा था?

जयशाह का वार अफरीदी का पलटवार

एशिया कप के वेन्यू को लेकर मीडिया को संबोधित करते हुए जयशाह ने कहा कि,” ACC के सभी पूर्ण सदस्य, मीडिया अधिकार हासिल करने वाले और स्टेडियम के भीतर के अन्य कमर्शियल राइट्स हासिल करने वाले शुरु में ही पाकिस्तान में पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर झिझक रहे थे। पाकिस्तान में सुरक्षा और आर्थिक परिस्थितियों को देखकर ये सारी चिंताएं उठ रही थीं। इसलिए ऐसा करना पड़ा”

जयशाह के इस बयान पर तिलमिलाए शाहिद अफरीदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि,” मैंने श्रीमान जयशाह का बयान सुना, जो उन्होंने पाकिस्तान की सुरक्षा स्थिति पर दिया है।उनकी स्मृति को ताज़ा करने के लिए,बता दें, पाकिस्तान ने पिछले 6 वर्षों में निम्नलिखित विदेशी खिलाड़ियों/टीमों की मेजबानी की है-

2017 – आईसीसी विश्व एकादश और श्रीलंका
2018 – वेस्टइंडीज
2019 – वेस्टइंडीज (महिला), बांग्लादेश (महिला) और श्रीलंका
2020 – बांग्लादेश, पाकिस्तान सुपर लीग, एमसीसी और जिम्बाब्वे
2021 – WI, PSL, SA और WI
2022 – ऑस्ट्रेलिया, पीएसएल, वेस्टइंडीज, बीडी यू 19 आयरलैंड (महिला) और इंग्लैंड (2),
2023 – न्यूजीलैंड (2), पीएसएल, महिला प्रदर्शनी मैच, #AsiaCup2023 (नेपाल, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश) और दक्षिण अफ्रीका (महिला)।

इस लिए श्रीमान शाह जी,इसमें कोई शक की बात नहीं है।पाकिस्तान ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में भारत की मेजबानी के लिए तैयार है।”

बताते चलें कि, एशिया कप 2023 की मेजबानी के लिए पाकिस्तान ने इसबार अड़ियल रवैया अपनाया था। उस दौरान जब भारत की तरफ से यह प्रतिक्रिया आई थी कि, वह पाकिस्तान का दौरान नहीं करने वाला है तो इसको लेकर पाकिस्तान ने भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बहिष्कार की भी धमकी दे डाली थी। एशिया कप की तरह ICC चैंपियन ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत इस इवेंट में पाकिस्तान दौरे पर अपनी टीम भेजेगा या फिर नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय