T20 क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के नंबर्स वनडे क्रिकेट में बेहतर नहीं है। परंतु उनके हैरतअंगेज ढंग से बल्लेबाजी करने के चलते उन्हें आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा बनाया गया है। अधिकतर दिग्गजों का मानना है कि सूर्यकुमार यादव सीमित ओवर प्रारूप में एक बेहतरीन बल्लेबाज है, परंतु उन्हें वनडे प्रारूप में अभी अपने आप को ढालना होगा।SKY को लेकर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने एक तीखा बयान दिया है। उनका मानना है कि,सूर्यकुमार यादव को अभी कायदे से वनडे क्रिकेट खेलना नहीं आता है। वनडे प्रारूप में शुरू में ही आकर तेजी से बल्लेबाजी करना कठिन होता है, इसलिए उन्हें उन्हें स्ट्राइक रोटेट करने के बारे में देखना चाहिए।
संजय बांगड़ का बयान
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में संजय बांगड़ ने कहा कि,”वह( सूर्य कुमार यादव) पहले ही कह चुके हैं कि राहुल द्रविड़ हैं, और उन्होंने उनसे बात की है। सबसे बड़ी बात यह है कि पारी के बीच में बाउंड्री इतनी आसानी से नहीं आती हैं। जब तीन या चार विकेट जाते हैं, तो आप कैसे पाते हैं। वहां बाउंड्री लगाना चैलेंजिंग है। क्योंकि गेंद पुरानी हो जाती है? टी-20 मैच में गेंद पूरी पारी के दौरान ठोस रहती है। परन्तु वनडे में हर टीम के लिए आखिरी पांच ओवर में गेंद नरम हो जाती है। जिसके कारण आपको उस तरीके की गेंद नहीं मिलती।”
संजय बांगड़ ने सूर्य कुमार यादव की तारीफ करते हुए उनपर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि, “सूर्यकुमार यादव एक टैलेंटेड खिलाड़ी है, वह एक लक्ष्य का निर्धारण करते हैं और वहीं शाट्स मारते हैं। परंतु एक चीज है जो उन्हें करने की ज़रूरत है, उसे यह पता लगाना है कि 25वें और 40वें ओवर के बीच कैसे बल्लेबाजी करनी है। मुझे नहीं लगता कि अभी वह अपने दिमाग और दिल दोनों से इस बारे में क्लियर है।”
जल्दी विकेट गिरने पर होगी परेशानी
स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में संजय बांगड़ ने यह स्वीकार किया कि यदि भारत का टॉप ऑर्डर बेहतरीन प्रदर्शन करता है तो मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव एक बेहतरीन फिनीशर साबित होंगे। परंतु यदि शुरुआत में अधिक विकेट गिर जाते हैं तो उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।संजय बांगड़ ने कहा कि,”वह वैसे ही खेल सकता है जैसे वह टी20 प्रारूप में खेलता है, लेकिन अगर विकेट गिरते हैं, तो उसे यह पता लगाना होगा कि 25-40 ओवर के बीच स्ट्राइक कैसे रोटेट करनी है,उसे यह रन बनाने के लिए अपना खुद का तरीका ढूंढना होगा। उसे स्पष्ट रूप से इस बारे में सोचना चाहिए।
बताते चलें कि, 32 वर्षीय सूर्यकुमार यादव ने वनडे प्रारूप में अभी तक कुल 26 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने दो अर्धशतक के साथ 511 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 24.33 का तथा स्ट्राइक रेट 101.39 का रहा है।