Homeबड़ी खबरें'घर से काफी दूर समय बिताना पड़ता है….',दोबारा कोच बनाए जाने पर...

संबंधित खबरें

‘घर से काफी दूर समय बिताना पड़ता है….’,दोबारा कोच बनाए जाने पर छलका द्रविड़ का दर्द

हाल ही में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम को शानदार कोचिंग मुहैया कराते हुए फाइनल तक का सफर तय कराने वाले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ को एक बड़ा ईनाम मिला है। BCCI ने राहुल द्रविड़ और उनके सहयोगी स्टाफ का टीम इंडिया के लिए कोचिंग का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा दिया है। वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद राहुल द्रविड़ का दो साल का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था। अब बोर्ड ने उनके अनुबंध को विस्तार देते हुए सर्वसम्मति से कार्यकाल को आगे बढ़ाने की सहमति दी है। BCCI ने राहुल द्रविड़ के प्रयासों की सराहना की है। और यह माना है कि, राहुल द्रविड़ ने आगे आकर भारतीय टीम को ऊंचाइयों पर पहुंचने का प्रयास किया है।

राहुल द्रविड़ का बयान

कोच बनने के बाद राहुल द्रविड़ का बयान भी सामने आया है। BCCI द्वारा जारी बयान में राहुल द्रविड़ ने कहा कि,”टीम इंडिया के साथ पिछले दो साल पूरी तरह से यादगार रहे हैं। साथ में, हमने उतार-चढ़ाव देखे हैं, और इस पूरी यात्रा के दौरान, टीम के भीतर अभूतपूर्व समर्थन और सौहार्द रहा है। हमने ड्रेसिंग रूम में जो कल्चर स्थापित की है, उस पर मुझे वास्तव में गर्व है। यह एक ऐसा कल्चर है जो लचीली बना रहता है, चाहे विजय के क्षण हों या विपरीत परिस्थितियां। हमारी टीम के पास जो कौशल और प्रतिभा है, वह अभूतपूर्व है, और हमने जिस बात पर जोर दिया है,वह यह है कि, सही प्रक्रिया का पालन करते हुए और अपनी तैयारियों पर कायम रहते हुए काम किया जाय, जिसका परिणाम पर सीधा प्रभाव पड़ा है।

परिवार से दूर जाने का गम

राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि,“मैं BCCI और पदाधिकारियों को मुझ पर भरोसा रखने, मेरे दृष्टिकोण का समर्थन करने और इस अवधि के दौरान सपोर्ट प्रदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं। इस भूमिका की माँगों के कारण घर से काफी दूर समय बिताना पड़ता है, और मैं अपने परिवार के त्याग और समर्थन की गहराई से सराहना करता हूँ। पर्दे के पीछे उनकी महत्वपूर्ण भूमिका अमूल्य रही है। जैसा कि, हम विश्व कप के बाद नई चुनौतियों को स्वीकार करते हैं, हम उत्कृष्टता की खोज के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

बताते चलें कि,वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे हैं पांच मैचों के T20 सीरीज के लिए वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया का कार्यवाहक कोच बनाया गया है। बीच में यह खबर आई थी कि,राहुल द्रविड़ बतौर हेड कोच अपना कार्यकाल बढ़ाने के मूड में नहीं है। क्योंकि उन्हें अपनी इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए अधिकतर समय टीम इंडिया के साथ रहना पड़ता है, जिससे वह अपने परिवार से दूर रहते हैं।

T20 वर्ल्ड कप तक कोच बने रहने का अनुमान

गौरतलब है कि, BCCI के द्वारा भारतीय T20 टीम के कोचिंग के लिए आशीष नेहरा से भी बात करने का प्रकरण सामने आया था, परंतु सभी अटकलें पर विराम लगाते हुए BCCI ने एक बार फिर से राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच बना दिया है। राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में कितने समय के लिए वृद्धि की गई है, इसकी जानकारी BCCI ने अभी नही दी है। परंतु यह माना जा रहा है कि, वह साल 2024 में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप तक कम से कम भारतीय टीम को कोचिंग प्रदान करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय