Homeफीचर्डटीम इंडिया के लिए आई सुखद खबर, जसप्रीत बुमराह ने…..

संबंधित खबरें

टीम इंडिया के लिए आई सुखद खबर, जसप्रीत बुमराह ने…..

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। जसप्रीत बुमराह का यह वीडियो बेंगलुरु में खेले गए एक अभ्यास मैच का है जिसमें वह आपने पूरे रिदम के साथ गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में अभी भी 2 महीने का वक्त है, उससे पहले भारतीय प्रशंसकों को यह उम्मीद है कि जसप्रीत बुमराह एक बार फिर से सफेद बाल क्रिकेट में दमदार वापसी करते हुए नजर आएंगे। जसप्रीत बुमराह का यह वीडियो मुंबई के रणजी प्लेयर दिव्यांश सक्सेना ने शेयर किया है।

दिव्यांश सक्सेना ने अपने आधिकारिक इंस्टग्राम पर जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का यह वीडियो अपलोड किया है। यह वीडियो बंगलुरू के अलूर क्रिकेट ग्राउंड का बताया जा रहा है। जहां इंट्रा स्क्वाड मैच में जसप्रीत बुमराह हिस्सा ले रहे थे।इस जगह मुंबई की रणजी टीम एक कैंप के लिए ठहरी है। जिसकी देखरेख कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन कर रहा है। बुमराह ने इस मुकाबले में पूरे दस ओवर गेंदबाजी की, जिसे देखकर प्रशंसकों की उम्मीदें अब काफी बढ़ चुकी हैं। क्योंकि वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह का फिट होना बेहद जरूरी है।

https://www.instagram.com/reel/CvSLYmMrLYp/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

जसप्रीत बुमराह अपने बैक इंजरी के कारण लंबे समय से क्रिकेट से दूर है। वह चोट के चलते पिछले साल खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले पाए थे। इसके अलावा उन्हें पहले आस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, फिर इंडियन प्रीमियर लीग, इसके बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला मिस करना पड़ा है। फिलहाल जसप्रीत बुमराह इस समय अपनी इंजरी से उबर रहे हैं। उनके कई वीडियोज सामने आ रहे हैं, जिसमें वह अपने पूरे लाइन लेंथ से गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह को वेस्टइंडीज दौरे के बाद आयरलैंड जाने वाली टीम इंडिया में प्रतिनिधित्व का मौका मिल सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि,आयरलैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पुराना रिदम हासिल कर लेंगे। जिसके बाद आगामी 30 अगस्त से 17 सितंबर के बीच पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले एशिया कप 2023, उसके उपरांत वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय