वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में होने जा रहा है। पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि फाइनल मैच 19 नवंबर को इसी वेन्यू पर आयोजित होगा। भारत की मेजबानी में होने वाले इस वर्ल्ड कप को लेकर टीम इंडिया को ढेर सारी उम्मीदें हैं। ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम साल 2011 के इतिहास को दोहराते हुए वनडे क्रिकेट में तीसरी बार वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा जमाएगी। साल 2011 में भारतीय क्रिकेट टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप जीता था।
उससे पहले टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीतने का कारनामा 1983 में कपिल देव की अगुवाई में किया था। भारतीय टीम ने पिछले कुछ सालों में बेहतरीन क्रिकेट जरूर खेला है परंतु उसे ICC खिताब जीतने में कामयाबी नहीं मिली हैं। टीम इंडिया ने साल 2013 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। जिसके बाद ICC टूर्नामेंट्स को लेकर शुरू हुआ सूखा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इन सभी मुद्दों को लेकर 1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने इंडिया टुडे पर अपनी बात रखी है।
इंटरव्यू के दौरान पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और कप्तान कपिल देव से जब यह सवाल किया गया कि, आखिर भारतीय टीम इतने सालों से एक अच्छा बॉलिंग ऑलराउंडर खोजने में क्यों सफल नहीं हो पा रही है? जो टीम को अच्छी तरीके से लीड कर सके। इसके जवाब में कपिल देव ने कहा कि,‘आपको कपिल देव क्यों चाहिए? एक कपिल देव से आप विश्व कप नहीं जीत सकते? आपको एक बेहतर टीम की जरूरत होती हैं। लेकिन आपको हमेशा मुझसे बेहतर मिल ही जाएगा।’
पूर्व दिग्गज ने आगे कहा, ‘हमें दूसरा डॉन ब्रैडमैन नहीं मिला आप उसकी तलाश मत कीजिए आप एक टीम बनाइये। आप इस युवा टेनिस खिलाड़ी (कार्लोस अलकराज) को देखें क्या खिलाड़ी हैं। हमने सोचा था सुनील गावस्कर के बाद उनके करीब कोई नहीं आएगा। लेकिन सचिन ने सब कुछ बहुत आसानी से किया। और सचिन के बाद हमने पूछा क्या हमें दूसरा मिलेगा? विराट कोहली वहीं बैठे हैं बेहतर औसत, बेहतर स्कोर और बेहतर फिटनेस, इसलिए अगली पीढ़ी हमेशा बेहतर होगी।’